Patna Lucknow Vande Bharat Express: पटना से लेकर लखनऊ जाने वाले पैसेंजर्स के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार अब खत्म हो गया है. आज से पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) को शुरू कर दिया गया है. रास्ते में ये ट्रेन अयोध्या और बनारस में भी रूकेगी, जिससे उत्तर प्रदेश के लोगों को राम मंदिर में जाकर दर्शन करना और भी सुविधाजनक हो जाएगा. आइए देखते हैं इस नई वंदे भारत ट्रेन का क्या शेड्यूल होने वाला है और इसके लिए कितना किराया चुकाना होगा.

क्या है पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि, ये पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन (Patna Lucknow Vande Bharat Express Schedule) हफ्ते में 6 दिन (शुक्रवार को छोड़कर) चलेगी. पटना से गाड़ी संख्या 22345 सुबह 6.05 बजे निकलकर दोपहर को 2.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इसके एसी चेयर कार के लिए लोगों को 1540 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए लोगों को 2765 रुपये देने होंगे.

वहीं, वापसी में लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22346) अयोध्या से दोपह 3.20 बजे निकलकर रात में 11.45 पर पटना पहुंचेगी. लोगों को इसके एसी चेयर कार के लिए लोगों को 1465 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए लोगों को 2700 रुपये देने होंगे.

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

पटना से अयोध्या जाने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आखिरी स्टॉपेज लखनऊ तक है. ये ट्रेन पटना से निकलकर आरा, बक्सर, मुगलसराय, वाराणसी, अयोध्या होते हुए लखनऊ तक जाएगी.