Balasore Rail Accident, Train Cancellation, Diversion and Short Terminate: ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे के बाद से मरम्मत का काम जारी है. इस कारण ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारीहै. साउथ ईस्टर्न रेलवे के मुताबिक गुरुवार आठ जून को दो दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई है. वहीं, कुछ ट्रेनों को उनके निर्धारित गंतव्य से पहले ही शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. इसके अलावा तिरुवनंतपुरम सेंट्रल बनारस के रूट को डायवर्ट किया गया है.       

Balasore Train Accident, Train Cancellation: आठ जून को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ ईस्टर्न रेलवे के ट्वीट के मुताबिक आठ जून 2023 को पटना-पुरी स्पेशल (03230), बांगरीपोसी-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12891), बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल (08411), बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल ट्रेन (08031), हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस (12073), हावड़ा भद्रक बाघा जतिन एक्सप्रेस (18043), जालेश्वर-पुरी मेमू स्पेशल (08415), खड़कपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस (18021), खड़कपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस (18021), खड़कपुर-विल्लुपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22603) रद्द रहेगी.

Balasore Train Accident, Train Cancellation: आठ जून को ये ट्रेनें भी रद्द रहेंगी

तारीख ट्रेन संख्या ट्रेन नाम
8 जून 2023 18037     खड़कपुर-जजपुर केओंझर रोड मेमू एक्सप्रेस
8 जून 2023 18045   शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
8 जून 2023 22851   संतरागाछी- मैंगलोर विवेक एक्सप्रेस
8 जून 2023 18044 भद्रक-हावड़ा बाघाजतिन एक्सप्रेस
8 जून 2023 18038   जाझपुर-केओंझर रोड-खड़कपुर एक्सप्रेस
8 जून 2023 12074   भुवनेश्वर-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस
8 जून 2023 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
8 जून 2023 08032 भद्रक-बालासोर मेमू स्पेशल
8 जून 2023 08416  पुरी-जालेश्वर मेमू स्पेशल
8 जून 2023 12892 पुरी-बांगरीपोसी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
08 जून 2023 18022 खुर्दा रोड- खड़कपुर एक्सप्रेस
08 जून 2023 08412 भुवनेश्वर-बालासोर स्पेशल
08 जून 2023 22202 पुरी-सियालदेह दुरंतो एक्सप्रेस
08 जून 2023 08007 शालीमार- भंजपुर स्पेशल 
08 जून 2023   08011 भंजपुर-पुरी स्पेशल ट्रेन

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Balasore Train Accident, Short Termination, Regulation of Trains:  ये ट्रेनें होंगी शॉर्ट टर्मिनेट

आठ जून को चलने वाली खड़कपुर-भद्रक मेमू स्पेशल ट्रेन (08063) को बालासोर में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया जाएगा. भद्रक-खड़कपुर मेमू स्पेशल ट्रेन (08064) बालासोर से वापसी करेगी. इसके अलावा छह जून 2023 को चल चुकी तिरुवनंतपुरम सेंट्रल बनारस (06911) का रूट डायवर्ट किया गया है. ये ट्रेन अब नयागढ़-जारोली-टाटानगर-खड़कपुर होते हुए चेलगी.