Odisha Balasore Train Accident: बालासोर रेल दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. शुक्रवार रात ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) , SMVT बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12864) और एक मालगाड़ी टकरा गई है. इस हादसे में अभी तक 275 लोगों की जानें चल गई है. रेलवे बोर्ड की सदस्य संचालन व्यवसाय विकास जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि उनकी हादसे के बाद लोको पायलट और टीटीई से बात हुई थी. उन्होंने हादसे के बाद खौफनाक मंजर के बारे में बताया है.

Odisha Balasore Train Accident: ड्राइवर से की थी बातचीत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जया वर्मा सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैंने कोरोमंडल के ड्राइवर से बातचीत की थी. वह अपने होश में थे, जब उन्होंने हमें बताया कि उन्हें ग्रीन सिग्नल मिला था. मैंने आयरन ओर ट्रेन के गार्ड से बात की थी. ये भगवान की कृपा है कि उनकी जिंदगी बच गई. ट्रेन के इंजन ने गार्ड कोच के ब्रेक वैन को कुचल दिया था. गार्ड यदि अंदर होते तो उनकी मौत हो जाती. एक्सीडेंट के वक्त गार्ड बाहर से ट्रेन की जांच कर रहे थे.' 

Odisha Balasore Train Accident: 15 मिनट बाद मिली थी जानकारी

जया वर्मा ने बताया कि, 'उन्हें हादसे के 15 मिनट बाद ही जानकारी मिल गई ती. मैं हावड़ा यशवंतपुर एक्सप्रेस A1 कोच के टीटी से बात कर रही थी. उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें पीछे से बेहद दर्दभरी आवाज आ रही थी. उन्हें लगा कि कोच में कुछ दिक्कत चल रही होगी. A1 कोच के पीछे दो जनरल बोगी और एक गार्ड का केबिन था. A1 के पीछे दोनों कोच अलग हो गए थे और ट्रैक से बाहर गिर गए थे. वहीं, A1 कोच सुरक्षित था और आगे बढ़ रहा था.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Odisha Balasore Train Accident: इस कारण हुआ हादसा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है। हादसे के कारण का पता लग गया है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है... इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना हुई है.' बकौल रेल मंत्री, 'अब तक जो जानकारी मिली है उसके बाद रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की CBI जांच की सिफारिश की गई है.इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.'