Noida Metro UPI Train Ticket: नोएडा मेट्रो से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब दिल्ली मेट्रो के जैसे ही नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने भी अपने स्टेशनों पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) भुगतान के जरिए टिकट खरीदने की सुविधा का उद्घाटन किया है. NMRC ने बताया कि इस सुविधा के जरिए जिन पैसेंजर्स के पास टिकट खरीदने के लिए खुले पैसे नहीं हैं, वे अब इस UPI पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करके खुद को परेशानी से बचा सकते हैं. टिकट खरीदने का सिस्टम आसान होने से टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ से भी राहत मिलेगी.

सेक्टर 51 पर किया गया उद्घाटन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर लोकेश एम (Lokesh M) ने गुरुवार को सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट सुविधा का उद्घाटन किया.

NMRC के एक अधिकारी ने कहा, "नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर के सभी स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट खरीदने के लिए UPI सुविधा अब काम कर रही है."

पेमेंट के पुराने सिस्टम चलते रहेंगे

अधिकारी ने कहा, काउंटर पर टिकट खरीदने के लिए नकद, क्रेडिट और डेबिट कार्ड या स्टेशनों पर ग्राहक सेवा केंद्र पर NMRC स्मार्ट कार्ड का उपयोग सामान्य रूप से जारी रहेगा. 5,503 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, एक्वा लाइन 21 स्टेशनों के माध्यम से 29.7 किमी की दूरी पर गौतम बौद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के जुड़वां शहरों को जोड़ती है.

दिल्ली मेट्रो भी देती है सुविधा

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) पहले से अपने पैसेंजर्स को यूपीआई सिस्टम से टिकट खरीदने की सुविधा देती आ रही है. इसके लिए स्टेशनों पर मौजूद टिकट वेंडिंग मशीन और टिकट काउंटरों पर QR कोड स्कैन करके आप आसानी से अपने लिए टिकट खरीद सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें