ट्रेन टिकट की बुकिंग करना अब आसान होगा. ई-टिकटिंग वेबसाइट IRCTC का नया अवतार लॉन्च कर दिया गया है. अब कम समय में ज्यादा जानकारी मिलेगी. IRCTC के नए अवतार में आपको टिकट बुकिंग के दौरान जानकारी भरने के लिए बार-बार क्लिक करने का झंहट ख़त्म होगा. वेबसाइट पर एक ही पेज पर आपकी यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी एक साथ उपलब्ध होंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी भी क्लास में कन्फर्म सीट, availability, किराया, वेटलिस्टेड टिकट के कन्फर्म होने का प्रतिशत जैसी सभी जानकारी एक ही पेज पर मिलेंगी. AI आधारित नई IRCTC वेबसाइट पर फ्रीक्वेंट ट्रैवलर को एक ही बार में सारी जानकारी आपके ट्रेवल पैटर्न के आधार पर मिलेंगी. IRCTC पर कोविड काल से पहले करीब 73% टिकट बुकिंग होती थी, कोविड के समय ये प्रतिशत बढ़कर 83% है और रेलवे को उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में नई वेबसाइट की मदद से IRCTC पर ई-टिकटिंग 90% तक हो जाएगी.

फिलहाल, IRCTC के 6 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. IRCTC पर 25,000 टिकट प्रति मिनट बुकिंग होती है. 40,000 लोग संयुक्त log in कर सकते थे, ये अब बढ़कर 5 लाख है. मतलब एक साथ अब 5 लाख यूज़र्स IRCTC पर log in कर सकेंगे. 

IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाएं

  • IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं, यहां ऊपर दिए गए टैब में से रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुला होगा, उसमें यूजर नेम, पासवर्ड, सिक्योरिटी Question, सिक्योरिटी Answer डालें और भाषा का चयन करना होगा. 
  • नीचे पर्सनल डीटेल्स देनी होंगी. जैसे पूरा नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, व्यवसाय, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर भरना होगा.
  • इसके नीचे रजिस्टर्ड एड्रेस को दर्ज करना होगा. 
  • सारी जानकारी भरने के बाद नीचे टर्म्स एंड कंडिशन पर क्लिक करें. रजिस्टर टैब पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. OTP दर्ज करके सब्मिट करते ही आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा. 
  • अपने यूजर नेम और पासवर्ड से www.irctc.co.in पर लॉगिन कर सकते हैं.

2014 से चल रही IRCTC

रेलवे के मुताबिक, 2014 के बाद से टिकट बुकिंग के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने पर एक नया जोर दिया जा रहा है. IRCTC वेबसाइट रेलवे के साथ यात्रा करने वाले नागरिकों का पहला लिंक है और यह अनुभव सुविधाजनक होना चाहिए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें