आने वाले दिनों में मुंबई का अंधेरी रेलवे स्टेशन (Andheri Railway Station) आपको पूरी तरह से बदला नजर आएगा. स्टेशन को दरअसल मॉडर्न बनाया जा रहा है. भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (IRSDC) दो फेज में स्टेशन का रीडेवलपमेंट करेगा. इससे पैसेंजर्स को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी. मुंबई के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक इस स्टेशन से सफर का बेहद शानदार एक्सपीरियंस मिलने वाला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

21843 वर्ग मीटर में है एरिया

यह रीडेवलपमेंट 21843 वर्ग मीटर के एरिया में चल रहा है. इसके लिए अपनाया गया मॉडल डीबीएफओटी (डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट और ट्रांसफर) है. रीडेवलपमेंट के लिए कुल एरिया 4.31 एकड़ है, जिसमें से 2.1 एकड़ फेज-1 में तैयार होगा और बाकी फेज-2 में पूरा किया जाएगा. IRSDC अंधेरी के अलावा, आईआरएसडीसी मुंबई में दादर, कल्याण, ठाकुरली, बांद्रा, सीएसएमटी, ठाणे और बोरीवली स्टेशनों का रीडेवलपमेंट भी करेगा.

अंधेरी स्टेशन में काफी कुछ नया होगा

मौजूदा प्रवेश पर भीड़ को कम करने के लिए वर्सोवा मार्ग रोड पर ड्रॉप-ऑफ/पिक-अप के साथ स्टेशन में प्रवेश की योजना बनाई गई है. डेक पूरी तरह से स्वामी नित्यानंद मार्ग रोड पर स्काईवॉक के साथ इंटीग्रेटेड किया जाएगा. चर्चगेट और सीएसएमटी स्टेशनों पर छत के समान उपनगरीय प्लेटफार्मों के ऊपर छत की योजना बनाई गई है ताकि प्लेटफॉर्म में बारिश का पानी और सीधी धूप को रोका जा सके. मॉडर्न अंधेरी रेलवे स्टेशन 100% दिव्यांग-सुलभ होगा और ग्रीन बिल्डिंग के कॉन्सेप्ट पर डेवलप किया जाएगा. स्टेशन में लेटेस्ट सीसीटीवी और दूसरे सिस्टम लगाए जाएंगे. 

अंधेरी दो प्रमुख रेलवे लाइनों की सेवा करता है

पश्चिमी रेलवे नेटवर्क पर सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक, अंधेरी, दो प्रमुख रेलवे लाइनों की सेवा करता है: हार्बर लाइन जो छत्रपति शिवाजी टर्मिनस या पनवेल की ओर जाती है, और पश्चिमी लाइन चर्चगेट और दहानू को जोड़ती है. वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मेट्रो लाइन स्टेशन पूर्व की ओर स्टेशन के बगल में स्थित है. अंधेरी लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए एक प्रमुख स्टेशन है और हर रोज करीब 4.2 लाख पैसेंजर्स को अपनी सेवाएं देता है.

प्लेटफॉर्म संख्या 8 और 9 लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए

अंधेरी रेलवे स्टेशन में नौ प्लेटफॉर्म हैं जिनमें प्लेटफॉर्म संख्या 8 और 9 लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए रखा जाएगा. बाकी को उपनगरीय ट्रेनों के लिए रखा जाएगा. रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास भारत सरकार का एक प्राथमिकता एजेंडा है जो रेलवे स्टेशन क्षेत्रों को 'रेलपोलिस' में बदल देगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप