Railway Monthly pass latest updates in hindi: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. डेली पैसेंजर्स यानी रोजाना यात्रा करने वाले लोगों को रेलवे ने राहत देने का काम किया है. कोरोना वायरस (coronavirus) के कारण भारतीय रेलवे (indian railway) ने मौजूदा समय में कई ऐसे नियम बना रखे हैं जो पहले नहीं थे. इनमें से एक नियम लंबी दूरी के ट्रेनों में मंथली पास का नहीं चलना भी था. कोरोना काल में लंबी दूरी के लिए यात्रियों को टिकट लेकर ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी गई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में रेल का सफर करते हैं. ऑफिस जाने से लेकर कई और जरूरी कामों के लिए यात्री पूरी तरह से रेल पर निर्भर रहते हैं. दूर जाने वाले स्‍टूडेंट्स, जॉबवर्कर्स, शिक्षक, स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को मंथली पास के वैलिड नहीं होने के कारण कई तरह की मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा था. लेकिन रेलवे ने अब ऐसे यात्रियों को सहूलियत देने का काम शुरू कर दिया है. पश्चिम रेलवे ने 14 जनवरी से 118 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में मंथली पास की शुरुआत कर दी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

118 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में मंथली पास की शुरुआत

रेलवे ने पिछले साल अक्टूबर में कुछ मेमु और लोकल ट्रेनों में मंथली पास से सफर करने की प्रमीशन दे दी थी. अब कुछ लंबी दूरी के ट्रेनों में भी इसकी शुरुआत कर दी गई है. मुंबई से गुजरात में आने-जाने वाली लगभग सभी पैसेंजर और मेमु ट्रेनों के अलावा ट्रेन क्रमांक 12921 फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस, 14920 साबरमती भगत की कोठी इंटरसिटी जैसी कुछ मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में भी इसकी शुरुआत की गई है. रेलवे के इस फैसले से निश्चित तौर पर यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. 

काम-काज के लिए रोजाना सफर करने वालों को मिलेगी राहत 

पुणे, नासिक, वापी, वलसाड और सूरत जैसे शहरों से मुंबई काम के लिए आने वाले लोगों को इससे फायदा होगा. इन शहरों से चलने वाली इंटरसिटी या एक्सप्रेस ट्रेनों में इन लोगों के लिए अलग से सीजन पास के कोच तय होते थे. लेकिन साल 2020 के मार्च महीने से कोरोना के कारण ये सुविधाएं बंद हैं जिससे लोगों को सफर के दौरान कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है. महाराष्ट्र से या महाराष्ट्र में आने-जाने वाले लोगों के लिए वैक्सीन के दोनों डोज का सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है. इसके बिना वो ट्रेन से यात्रा नहीं कर सकते हैं.