प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे. इसकी कुल लागत 19,000 करोड़ रुपये से अधिक है. इस दौरान प्रधानमंत्री लगभग 21,520 करोड़ रुपये की लागत से पूरे देश में निर्मित 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसमें मुंबई सबअर्बन के 08 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी. पश्चिम रेलवे के लिए 233 करोड़ रुपए और सेंट्रल रेलवे को 258.46 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.

मरीन लाइन्स रेलवे स्टेशन को आवंटित हुए 28 करोड़ रुपए, इन सुविधाओं को किया जाएगा अपग्रेड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मरीन लाइन्स रेलवे स्टेशन की के लिए 28 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. इसमें टॉयलेट ब्लॉक और ड्रेनेज सिस्टम को सुधारा जाएग. यात्री सुविधाओं में सुधार यानी उचित बुकिंग भी शामिल है. कार्यालय, साइनेज, पीने योग्य पेयजल सुविधाएं, बैठने की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा. दिव्यांगजन सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा और पार्किंग एरिया का विस्तार किया जाएगा. चरनी रोड के प्रोजेक्ट की लागत 23 करोड़ रुपए है. 

ग्रांट रोड के लिए 28 करोड़ रुपए, लोवर परेल को 30 करोड़ रुपए आवंटित

ग्रांट रोड के लिए 28 करोड़ रुपए, लोवर परेल को 30 करोड़ रुपए, प्रभादेवी रेलवे स्टेशन को 21 करोड़ रुपए, जोगेश्वरी को 50 करोड़ रुपए, मलाड रेलवे स्टेशन को 35 करोड़ रुपए, पालघर को 18 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा मरीन लाइन्स, चरनी रोड, ग्रांट रोड, लोवर परेल, प्रभादेवी, जोगेश्वरी और मलाड स्टेशन में 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा. इसकी कुल लागत 85.23 करोड़ रुपए है, जो 233 करोड़ रुपए की धनराशि में शामिल हैं.

सेंट्रल रेलवे के किन स्टेशनों को आवंटित हुए कितने रुपए, यहां पर चेक करें लिस्ट

सेंट्रल रेलवे में आने वाले मुंबई के 12 रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जाएगा. इसमें बायखला को 35.25 करोड़ रुपए, सैंडहर्स्ट रोड को 16.37 करोड़ रुपए, चिंचपोकली को 11.81 करोड़ रुपए, वडाला रोड को 23.02 करोड़ रुपए, माटुंगा को 17.28 करोड़ रुपए, कुर्ला को 21.81 करोड़ रुपए, विद्या विहार को 32.78 करोड़ रुपए, मुंबरा को 14.61 करोड़ रुपए, दिवा को 45.09 करोड़ रुपए, शहाद को 8.39 करोड़ रुपए, तितवला को 25.05 करोड़ रुपए और इगतपुरी को 12.53 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं.