मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन (Mumbai Suburban train services) की स्पीड पर आज अचानक ही ब्रेक लग गई और पटरियों पर दौड़ रहीं लोकल ट्रेन जहां की तहां थम गईं. पावर सप्लाई में रुकावट आने से लोकल ट्रेन का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. सुबह 10 बजे सभी ट्रेन अपनी-अपनी जगह पर रुकी हुई हैं. अचानक ट्रेन रुकने से मुसाफिरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकल ट्रेन की पावर सप्लाई ठप होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्भव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने राज्य के बिजली मंत्री नितिन राउत और बीएमसी के कमिश्नर से बात की और उन्हें इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए.

मध्य रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (CPRO) ने बताया कि पावर ग्रिड के फेल हो जाने से पावर सप्लाई रुक गई है. यह सप्लाई कब तक शुरू हो पाएगी कुछ कहा नहीं जा सकता है. 

उधर, बीएमसी का कहना है कि बिजली की आपूर्ति बहाल करने में 1 घंटे से अधिक का समय लगेगा.

रेवले की बिजली सप्लाई कटने पर टाटा पावर का कहना है कि सुबह 10.10 बजे कलावा और खारघर सबस्टेशन एकसाथ आपूर्ति ठप हो गई. तीन पनबिजली यूनिट और ट्रॉम्बे यूनिट से ट्रांसमिशन सिस्टम में सप्लाई में भारी गिरावट से बिजली की आपूर्ति ट्रिपिंग हो गई. सप्लाई शुरू करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर एक मुसाफिर ने बताया कि वह यहां सुबह 10 बजे से फंसे हुए हैं. अभी कितना वक्त उन्हें यहां रुकना पड़ेगा कुछ कहा नहीं जा सकता.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ट्रेन सर्विस नहीं चलने से रेलवे स्टेशनों पर मुसाफिरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मुंबई के मुलुंड स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन सर्विस शुरू होने का इंतजार करते देखा गया.

पावर सप्लाई ठप होने से रेल यात्रा रुकने पर बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने मुसाफिरों की परेशानी को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. बीएमसी का कहना है कि ट्रेन से संबंधित जानकारी के लिए लोग 022-22694727, 022-226947725 और 022-22704403 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

दो घंटे बाद शुरू हुई बिजली सप्लाई

हालांकि दो घंटे से अधिक समय तक ट्रेन सर्विस ठप रहने के बाद उसे फिर से बहाल कर दिया गया. दोपहर 12.30 बजे बिजली सप्लाई शुरू हो सकी. बिजली सप्लाई शुरू होने पर ट्रेन के पहिए दौड़ने लगे.