Kerala Vande Bharat Express: अब केरल को वंदे भारत की सौगात, 25 अप्रैल को रवाना कर सकते हैं पीएम मोदी
Kerala Vande Bharat Express: अब केरल को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. जानकारी के मुताबिक, 25 अप्रैल को पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम से कोच्चि के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं.
Kerala Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन का विस्तार तेजी से हो रहा है. 13 अप्रैल को पीएम मोदी ने राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी. माना जा रहा है कि इस महीने के अंत में केरल को भी वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है. हालांकि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा अभी होना बाकी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केरल नेतृत्व ने शुक्रवार को पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के अंत में राज्य में आने पर बड़ी घोषणा करेंगे. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन की केरल में एंट्री हो चुकी है. रेक की एंट्री का वीडियो पीआईबी केरल की तरफ से ट्वीट किया गया है. केरल के लिए दो वंदे भारत ट्रेन सैंक्शन की गई है.
24 मार्च को कोच्चि पहुंच रहे हैं पीएम मोदी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 अप्रैल को पीएम मोदी केरल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 24 मार्च को पीएम कोच्चि एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, 22 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम-कन्नूर के बीच वंदे भारत का ट्रायल किया जाएगा और 25 अप्रैल से इसकी सर्विस शुरू हो जाएगी.
5 प्वाइंट्स में समझें पूरी बात
1>>अभी तक की जानकारी के मुताबिक, केरल वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन तिरुवनंतपुरम और कन्नूर के बीच किया जाएगा. 25 अप्रैल को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे.
2>>दोनों डेस्टिनेशन के बीच की दूरी 501 किलोमीटर है जिसे 7.5 घंटे में पूरा किया जाएगा.
3>>केरल वंदे भारत ट्रेन अपने सफर में कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम टाउन, थ्रिसर, टिरूर, कोझिकोड स्टेशन पर रुकेगी.
4>>इस वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच होगा.
5>> टाइमिंग को लेकर माना जा रहा है कि तिरुवनंतपुरम से यह ट्रेन सुबह 5 बजे से पहले रवाना हो सकती है और शाम तक यह वापस हो जाएगी. हालांकि, यह आधिकारिक टाइमिंग नहीं है.
बहुत जल्द सभी जानकारी हासिल होगी
वर्तमान में भारत में कुल 14 वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 15 फरवरी 2019 को दिल्ली-वाराणसी रूट से हुई थी. माना जा रहा है कि बहुत जल्द केरल वंदे भारत एक्सप्रेस की लॉन्चिंग, शेड्यूल, टाइमिंग, फेयर समेत तमाम जानकारी शेयर की जाएगी.