Kalka-Shimla Rail Route:विश्व धरोहर शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर 5 अक्टूबर से फिर से ट्रेन दौड़ने को तैयार है. बालूगंज के समीप भूस्खलन के कारण लोहे का पुल टूट गया था, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इसका ट्रायल रविवार को किया गया हैं. भारी बारिश के कारण हुआ था बंद आपको बता दें कि मॉनसून में भारी के दौरान 14 अगस्त को 60 मीटर तक रेल लाइन बाधित हुई थी. इस दौरान रेल की पटरी के नीचे का हिस्सा बारिश में बह गया था. इसके बाद उस रास्ते से आने वाली ट्रेन बंद कर दी गई थी. रविवार को किया गया ट्रायल इसका पहला ट्रायल रविवार को किया गया. पहले ट्रायल में शिमला से तारादेवी तक ट्रेन चलाया गया. वहीं,  दूसरा ट्रायल शाम 7 बजे किया गया. दोनों ट्रायल के वक्त कोई भी दिक्कत नहीं आयी. रेलवे के इंजिनियर लगातार इसके काम का ख्याल  रख रहें हैं. इतने करोड़ हुआ है खर्च आपको बता दें कि 60 मीटर लंबे इस पूल को बनाने में लगभग 20 करोड़ का खर्च हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि इस रुट पर ट्रेन चलने के बाद से पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा. शिमला में साल भर में लाखों सैलानी घूमने आते हैं.वहां के लोगों के आमदनी का मुख्य जरिया भी  पर्यटन ही हैं. यहां किसी पर्व-त्योहार, क्रिसमस और नए साल के मौके पर हजारों लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने आते हैं.