साल के आखिरी में अगर आप कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत आपको शिरडी (Shirdi) और शनि शिंगणापुर (Shani Signapur) के दर्शन कराए जाएंगे. आपकी यात्रा 25 दिसंबर से शुरू होगी. इस पैकेज का नाम 'शिरडी शनि शिंगणापुर दर्शन' (Shirdi shani signapur darshan) है. यह यात्रा 4 रात और 5 दिनों में पूरी होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली से शुरू होगी ट्रेन

आपकी यात्रा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) से शुरू होगी. यह ट्रेन दिल्ली से चलकर शिरडी पहुंचेगी. यात्रियों को दूसरे दिन शिरडी के दर्शन कराएं जाएंगे. इसके बाद रात में रहने के लिए होटल की व्यवस्था भी विभाग के द्वारा ही कराई जाएगी. तीसरे दिन यात्रियों को शनि शिंगणापुर के दर्शन कराएं जाएंगे. यात्रियों के खाने की व्यवस्था भी विभाग के द्वारा ही की जाएगी.  

यात्रा कब से होगी शुरू

25 दिसंबर 2019 

यात्रा का समय

आपकी यात्रा 4 रात और 5 दिन में पूरी हो जाएगी. यह यात्रा 25 दिसंबर को शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगी. 

क्लास

इस यात्रा में आपको एसी3 टियर कोच मिलेगा. 

यात्रा का पैकेज

इस यात्रा के दौरान रेलवे की ओर से तीन पैकेज जारी किए गए हैं 

  • सिंगर ऑक्युपेसी- अगर आप इस यात्रा में अकेले जाते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 14010 रुपए देने होंगे.
  • डबल ऑक्युपेसी- इसके अलावा अगर आप किसी के साथ में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 10175 रुपए का भुगतान करना होगा.
  • ट्रिपल ऑक्युपेसी- वहीं, अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 9430 रुपए का भुगतान करना होगा. 

बच्चों के लिए लगेगा इतना चार्ज

अगर आपके साथ यात्रा में बच्चे भी जा रहे हैं तो उनके लिए अलग से चार्ज देना पड़ेगा. अगर आपका बच्चा 05 से 11 साल के बीच में है और आप बेड के साथ बुकिंग करा रहे हैं तो आपको एक बच्चे के लिए 7760 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके अलावा अगर आप बेड नहीं ले रहे हैं तो आपको 7200 रुपए का भुगतान करना होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

अधिकारिक वेबसाइट से लें अधिक जानकारी

इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप (https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDR05) इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटी की अधिकारिक वेबसाइट (https://www.irctctourism.com/) पर भी आपको पैकेज के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.