IRCTC Tour Package: भारतीय रेल समय-समय पर अपने लोगों के लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आता रहता है. भारतीय रेल की केटरिंग कंपनी IRCTC तरह-तरह के पैकेज लाता है, जिसके जरिए आप सस्ते में भारत के अलग-अलग मंदिरों या धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. हाल ही में IRCTC आपके लिए सस्ते में माता वैष्णों देवी की यात्रा करने का शानदार मौका लेकर आ रही है. 

कितने दिन का है ये टूर पैकेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआरसीटीसी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 3 रात और 4 दिन का टूर पैकेज लेकर आया है. बता दें कि माता वैष्णो देवी का दरबार 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ये कटरा से 12 किमी दूर है. IRCTC की ओर से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बहुत कम खर्च में टूर पैकेज तैयार किया गया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

"खम्मा घणी"! इन छुट्टियों में राजस्थान नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, ये है IRCTC का शानदार टूर पैकेज!

दूसरा दिन - जम्मू और कटरा

दूसरे दिन 05:00 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएंगे. फिर, जम्मू रेलवे स्टेशन से कटरा तक गैर-AC गाड़ी में पिकअप होगा. इसके बाद यात्रा पर्ची लेने के लिए सरस्वती धाम में रास्ते में रुकेंगे. फिर होटल में चेक-इन करेंगे. इसके बाद, बाणगंगा तक नाश्ता और ड्रॉप दिया जाएगा. फिर मंदिर में दर्शन करवाया जाएगा. फिर देर शाम होटल लौटकर रात का खाना और रात वहीं रहना होगा.  

तीसरा दिन - कटरा और जम्मू

सुबह के नाश्ते के बाद आप कही बाहर घूमने जा सकते हैं. इसके बाद दोपहर 12 बजे आपको चेक आउट के बाद लंच दिया जाएगा. लंच के बाद आपको नॉन एसी गाड़ी से जम्मू रेलवे स्टेशन भेज दिया जाएगा. रास्त में पड़ने वाले कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर और बागे बहू गार्डन के दर्शन कराए जाएंगे. और इसके बाद चौथे दिन आप नई दिल्ल वापस आ जाएंगे. सुबह 5:55 बजे आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वापसी करेंगे.