फिल्म ‘हाउसफुल 4′ के प्रमोशन के लिए अभिनेता अक्षय कुमार ने अनोखा तरीका अपनाया है. उन्होंने अपनी इस फिल्म की प्रमोशन के लिए पूरी ट्रेन ही बुक कर ली है. ये ट्रेन बुधवार 16 Oct को 3 बजे दिन में मुम्बई सेंट्रल से चलेगी. अगले दिन 17 अक्टूबर को ये ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन को IRCTC चला रहा है.

 
रेलवे ने चलाई ‘प्रमोशन ऑन व्हील्स’
फिल्म ‘हाउसफुल 4′ के प्रमोशन के लिए पहली बार ‘प्रमोशन ऑन व्हील्स’ स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. फिल्मी कलाकार एवं मीडिया प्रतिनिधि इस ट्रेन में यात्रा करेंगे. इस ट्रेन के चलते से रेलवे को भी राजस्व मिलेगा. इस ट्रेन को कला, संस्कृति, फ़िल्मों, टीवी और खेलकूद के प्रमोशन के लिए चलाया गया है.
 
ट्रेन को सजाया गया है
इस स्पेशल ट्रेन की देखरेख IRCTC कर रहा है. IRCTC की ओर से इस ट्रेन की विनायल रैपिंग की गई है. इस ट्रेन में कुल 08 डिब्बे हैं.  खबरों के अनुसान आने वाले दिनों में IRCTC इस तरह की कई फुल टैरिफ रेट वाली ट्रेन चलाएगी.
 
 
IRCTC को बनाया गया नोडल एजेंसी
वेटर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर के अनुसार इस ट्रेन से इस फिल्म को काफी पब्लिसिटी मिलेगी. ये ट्रेन सूरत, वड़ोदरा और कोटा स्टेशन होते हुए गुजरेगी. वहीं रेलवे की ओर से कई प्रोडक्शन हाउसों को उनकी फिल्म के प्रमोशन के लिए ट्रेनों को बुक करने का ऑफर दिया है. इन ट्रेनों को चलाने के लिए IRCTC को नोडल एजेंसी बनाया गया है.