अगर आप तिरुपति घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक अच्छा ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में आपको तिरुपति बालाजी (Tirupati Devasthanam) के दर्शन कराए जाएंगे. यह पैकेज एक रात और 2 दिनों का है. बता दें कि इस ऑफर के तहत आपको 28 दिसंबर 2019 में यात्रा कराई जाएगी. इस पैकेज में आपकी यात्रा दिल्ली इंटनेशनल एयरपोर्ट (Delhi airport) से शुरू होकर चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) से होते हुए तिरुपति तक जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली से शुरू होगी यात्रा

आपकी यात्रा नई दिल्ली (New Delhi) से शुरू होगी. यात्रियों को पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट मिलेगी. यहां से सभी यात्री चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचेगें. चेन्नई से घुमाते हुए आपको बालाजी के दर्शन कराएं जाएंगे. इसके बाद रात में रहने के लिए होटल की व्यवस्था भी विभाग के द्वारा ही कराई जाएगी. बता दें कि यात्रियों को बीच में Sri Kalahasti temple, Sri Padmavathi Devi और Sri Kalahasteeswara मंदिर के भी दर्शन कराए जाएंगे. 

यात्रा कब से होगी शुरू

28 दिसंबर 2019 

यात्रा का समय

आपकी यात्रा 1 रात और 2 दिन में पूरी हो जाएगी. यह यात्रा 28 दिसंबर को शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगी. 

यात्रा का पैकेज

इस यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी की ओर से तीन पैकेज जारी किए गए हैं 

  • सिंगर ऑक्युपेसी- अगर आप इस यात्रा में अकेले जाते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 19,940 रुपए देने होंगे.
  • डबल ऑक्युपेसी- इसके अलावा अगर आप किसी के साथ में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 17,755 रुपए का भुगतान करना होगा.
  • ट्रिपल ऑक्युपेसी- वहीं, अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 17,660 रुपए का भुगतान करना होगा. 

बच्चों के लिए लगेगा इतना चार्ज

अगर आपके साथ यात्रा में बच्चे भी जा रहे हैं तो उनके लिए अलग से चार्ज देना पड़ेगा. अगर आपका बच्चा 05 से 11 साल के बीच में है और आप बेड के साथ बुकिंग करा रहे हैं तो आपको एक बच्चे के लिए 17,460 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके अलावा अगर आप बेड नहीं ले रहे हैं तो आपको 16,830 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं, दो से चार साल तक के बच्चों के लिए आपको 13,535 प्रति बच्चे के हिसाब से भुगतान करना होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

अधिकारिक वेबसाइट से लें अधिक जानकारी

 इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप (https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDA10) इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटी की अधिकारिक वेबसाइट (https://www.irctctourism.com/) पर भी आपको पैकेज के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.