IRCTC Tatkal Ticket Booking: भारतीय रेलवे( Indian Railway) से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं, लेकिन इतने बड़े नेटवर्क होने के बाद भी लोग कंफर्म टिकट(confirm ticket) की जुगाड़ में लगे रहते हैं. कई बार तो लोग एजेंट को भी दो गुणा से तीन गुणा तक पैसे देने को तैयार हो जाते हैं. लेकिन अब आपको तत्काल टिकट के लिए एजेंट की जरूरत नहीं होगी और आप घर बैठे कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुक करने से पहले सारी जानकारी अपने साथ नोट कर मास्टर प्लान(Master Plan) बनाएं. AC Train Ticket Booking सुबह करीब 10 बजे और स्लीपर के लिए 11 बजे शुरू होती है. ऐसे में आपको कुछ देर पहले ही टिकट बुक करने के लिए बैठ जाना चाहिए. तो चलिए जानते हैं तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के तरीके के बारे में. मास्टर प्लान करें तैयार भारतीय रेलवे की कई सुविधाओं के बारे में लोगों को पता नहीं होता. जिसमें एक मास्टर प्लान सुविधा भी है.जिससे आसानी से कन्फर्म टिकट मिल जाती है. मास्टर लिस्ट का यूज करके आप यात्री का विवरण जैसे नाम, पता, उम्र, बर्थ आदि डिटेल्स फिल करके रख सकते हैं. ऐसे में जब आप तत्काल बुकिंग करते हैं तो आपको यह डिटेल्स फिल नहीं करने होते हैं और Add Passengers पर क्लिक करके सारे डिटेल्स खुद से ऐड हो जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऐसे करे मास्टर प्लान तैयार

  • IRCTC की वेबसाइट पर जाकर My Account में Myprofile को चुनें.
  • इसके बाद Add/Modify Master List ऑप्शन को चुनें.
  • इसके बाद पैसेंजर के डिटेल्स को फिल कर दें और इसे सब्मिट कर दें.
  • इसके बाद बुकिंग करते वक्त My Saved Passengers) List से ऐड करके आपको बुकिंग आसानी से हो जाएगा. इस ट्रिक से आपकी बुकिंग का टाइम बचता और तत्काल में कंफर्म टिकट मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.

यूपीआई पेमेंट ऑप्शन होगा बेहतर अगर आप टिकट बुक करते समय नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यहां टिकट बुक करने में दिक्कत हो सकती है. इसलिए कंफर्म टिकट के लिए आप यूपीआई पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करें. इससे बहुत आसानी से और जल्दी पेमेंट हो जाता है. ये पेमेंट ऑप्शन काफी तेज होता है, इसलिए टिकट मिलने की संभावना ज्यादा होती है. इन बातों का रखें ध्‍यान

  • 5 मिनट पहले IRCTC ऐप या वेबसाइट को ओपन कर लें और अपने अकाउंट को लॉग इन करें.
  • मास्टर लिस्ट फीचर को सेलेक्ट करें.
  • यात्री की डिटेल्स फिल करें, जिनकी आपको बुकिंग करनी है.
  • जब तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू हो, उस समय आप मास्टर लिस्ट से यात्री की डिटेल्स सेलेक्ट कर लें.  
  • फिर पेमेंट करने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करें.  
  • आपको आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगा.