IRCTC north east motorcycle tour package: क्या आप देश के उत्तरी-पूर्वी यानी नॉर्थ-ईस्ट के शानदार लोकेशन में जाकर घूमना चाहते हैं या छु्ट्टियां मनाना चाहते हैं? अगर हां, तो आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) आपके लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आप 6 रातें और 7 दिनों तक प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर लोकेशन पर घूमने जा सकते हैं. खास बात यह है कि यह टूर आप खुद मोटरसाइकिल चलाकर करेंगे. आपको हर तरह की खास सुविधाएं मिलेंगी. आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की बुकिंग की शुरुआत कर दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस तारीख को टूर की होगी शुरुआत

आईआरसीटीसी इस टूर के तहत पहली यात्रा 13 नवंबर 2021 से शुरू होगी. इसके बाद दूसरा टूर 11 दिसबर 2021 से शुरू होगा. इस पैकेज में कुल 10 सीटें हैं. आपको पूरे टूर में राज्य सरकारों के कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइंस का पालन करना होगा. आपको गुवाहाटी रेलवे स्टेशन या गुवाहाटी एयरपोर्ट से पिक किया जाएगा. यहीं ड्रॉप किया जाएगा. कोई ट्रेन किराया या हवाई किराया आपको नहीं दिया जाएगा. 

कहां-कहां जा सकेंगे घूमने

मोटरसाइकिल से घूमने वाले इस पैकेज में आप चेरापूंजी (CHERRAPUNJEE), शिलॉन्ग (SHILLONG) और शोंगपडेंग (SHNONGPDENG) (Dawki) घूमने जा सकेंगे. इस टूर में आपको खाने-पीने, कैब, होटल और गाइड/एस्कॉर्ट की सुविधाएं हमेशा मिलती रहेंगी. पूरे टूर में सपोर्ट टीम के साथ सभी सेफ्टी का ख्याल रखा जाएगा. आपको ईंधन के साथ अच्छी कंडीशन में Royal Enfield मोटरसाइकिल दी जाएगी.

टूर पैकेज की लागत

इस टूर पैकेज में अगर आप सिंगल सुविधा का ऑप्शन चुनते हैं तो प्रति व्यक्ति 44,640 रुपये देने होंगे. अगर आप डबल ऑक्यूपेंसी चुनते हैं तो आपको 38,320 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार्ज देने होंगे. इस टूर पैकेज को आईआरसीटीसी ने Enigmatic Meghalaya Adventure Package नाम दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन बातों का रखें ध्यान

टूर पैकेज में एड्रेस प्रूफ देना होगा. आपके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस जरूर होना चाहिए. अगर आपको कोई पर्सनल नेचर का खर्च है तो वह आईआरसीटीसी वहन नहीं करेगा.