IRCTC news Update: भारतीय रेलवे ने ट्रेन नम्बर 82501 /82502 लखनऊ - नई दिल्ली - लखनऊ तेजस एक्स्प्रेस की सेवाओं को 09.04.2021 से अगले आदेशों तक कैंसिल करने का ऐलान कर दिया है. Tejas Express देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन के तौर पर जानी जाती है. इस ट्रेन को IRCTC की ओर से चलाया जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tejas Express की सर्विस हाल ही में शुरू हुई थी 

Tejas Express Train Service: कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद भारतीय रेलवे ने देश की पहली प्राइवेट ट्रेन Tejas Express को 14 फरवरी से दिल्ली-लखनऊ के बीच एक बार फिर से चलाने का फैसला लिया था. लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस (Lucknow-New Delhi-Lucknow Tejas Express) भी सप्ताह में 4 दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलाई जा रही थी.

रेलवे कर रहा है कई प्रयास (Railways is making many efforts)

तेजस एक्सप्रेस के प्रति यात्रियों को आकर्षित करने के लिए रेलवे कई तरह के प्रयास कर रहा है. IRCTC अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस के लिए कई तरह के टूर पैकेज डिजाइन कर रहा है . इस टूर पैकेज के तहत यात्री मुंबई, वड़ोदरा और अहमदाबाद घूमने जाया जा सकेंगे. मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए IRCTC की ओर से ये प्रयास किया जा रहा है.

मिलेंगे नए टूर पैकेज 

IRCTC's की ओर डिजाइन किए जा रहे टूर पैकेज के तहत एक यात्री को लगभग 2000 रुपये खर्च करने होंगे. IRCTC दो तरह के टूर पैकेज ऑफर करेगा जिसमें एक टूर पैकेज 3 nights/4 days  और दूसरा 4 nights/5 days का होगा.इस टूर पैकेज में यात्रियों को वड़ोदरा और अहमदाबाद की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जगहों पर घुमाने ले जाया जाएगा. इस टूर पैकेज में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दिखाने भी ले जाया जाएगा.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.