IRCTC New Year Pondicherry Package: नया साल आने को है. आप भी नए साल (New Year 2022) की प्लानिंग अभी से कर रहे होंगे. अगर आप नए साल का जश्न कुछ खास लोकेशन में मनाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपको दे रहा है एक शानदार मौका. नए साल में घूमने के लिए आईआरसीटीसी पोंडिचेरी (पुडुचेरी) पैकेज (IRCTC New Year Pondicherry Package 2021) लेकर आया है, जिसमें आप नए साल के जश्न के साथ-साथ तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) के भी दर्शन कर सकते हैं. इसके तहत फ्लाइट से यात्रा 29 दिसंबर को शुरू होगी. इसके लिए बुकिंग ओपन हो चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 रातें और 5 दिन का है टूर पैकेज

आईआरसीटीसी पोंडिचेरी टूर पैकेज (New Year Pondicherry Package with Tirupati Balaji Darshan) में आप 4 रातें और 5 दिन तक न्यू ईयर का जश्न मना सकेंगे. आप कई शानदार लोकेशन पर घूम सकेंगे. इस दौरान आप कांचीपुरम, महाबलीपुरम, चेन्नई, पुडुचेरी और तिरुपति घूम सकेंगे. सफऱ की शुरुआत कोलकाता से होगी. यहीं से 29 दिसंबर को चेन्नई के लिए आपको फ्लाइट लेनी है.

पैकेज चार्ज यहां समझ लें

इस टूर पैकेज का चार्ज ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति मिनिमम 32760 से शुरू है. अगर आप ट्विन शेयर का विकल्प चुनते हैं तो 34,710 रुपये लगेंगे और अगर आप सिंगल शेयर चुनते हैं तो प्रति व्यक्ति 45180 रुपये का चार्ज देना होगा.

 

अगर साथ में बच्चा है तो एक्स्ट्रा बेड (5-11 साल तक के बच्चे) के साथ 19810 रुपये भी देने होंगे. अगर बिना एक्स्ट्रा बेड (2-4 साल तक के बच्चे) का ऑप्शन चुनते हैं तो 19560 रुपये लगेंगे.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पैकेज में क्या-क्या होंगे कवर

इस टूर पैकेज में कोलकाता से सफर की शुरुआत 29 दिसंबर 2021 को होगी और 2 जनवरी 2022 को वापस कोलकाता में खत्म होगी. पैकेज में फ्लाइट टिकट, भोजन नाश्ता, होटल, इंश्योरेंस, बस और दर्शन टिकट शामिल रहेंगे. इस टूर के लिए 20 सीट तय किए गए हैं. पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी टूरिज्म की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाकर कर सकते हैं.