ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए बड़ी खबर है. ट्रेन टिकट बुकिंग करना अब और आसान हो जाएगा. IRCTC की वेबसाइट जल्द ही नए रंग-रूप में नजर आएगी. रेल मंत्री 31 दिसंबर 2020 को दोपहर 12 बजे IRCTC की नई वेबसाइट को लॉन्च करेंगे. यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक कराने की सुविधा देने वाली IRCTC ई-टिकटिंग वेबसाइट और ऐप दोनों को अपग्रेड करने जा रही है. नई वेबसाइट में टिकट बुकिंग के ज्यादा फ्रेंडली फीचर्स होंगे. कई तरह के बदलावों के साथ बुकिंग भी काफी तेजी से होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्रालय का कहना है कि IRCTC की वेबसाइट और ऐप अपग्रेड हो जाने के बाद यात्री पहले के मुकाबले अधिक तेजी और बिना किसी झंझट के आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर (Indian Railways Public transporter) बढ़ी सुविधाओं और सरल डिजाइन के साथ-साथ अपनी ई-टिकटिंग वेबसाइट के यूजर पर्सनाइलेजशन और सुविधा को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है. वेबसाइट में अब पहले के मुकाबले ज्यादा ऐड भी दिखाई देंगे. इससे IRCTC को ज्यादा रेवेन्यू मिलने के भी आसार हैं.

E Ticketing service

IRCTC के मुताबिक, अब नई वेबसाइट्स से हर मिनट 10000 से ज्यादा टिकट बुक हो सकेंगे. इससे पहले हर मिनट 7500 टिकट बुक होते थे. रेलवे का ई-टिकटिंग वेबसाइट से यात्रियों को उनकी ट्रेन यात्रा के लिए पूरी सुविधा उपलब्ध कराने का मकसद है. रेलवे की टिकटिंग वेबसाइट इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ऑनलाइन रिजर्वेशन की सुविधा प्रदान करती है.

2014 से चल रही IRCTC

रेलवे के मुताबिक, 2014 के बाद से टिकट बुकिंग के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने पर एक नया जोर दिया जा रहा है. IRCTC वेबसाइट रेलवे के साथ यात्रा करने वाले नागरिकों का पहला लिंक है और यह अनुभव सुविधाजनक होना चाहिए.

नया Digital India

नए Digital India के तहत, ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग अब आरक्षण काउंटरों पर जाने के बजाय ऑनलाइन टिकट बुक करने की ओर बढ़ रहे हैं और इसलिए, IRCTC वेबसाइट को लगातार अपने आप को अपग्रेड करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करने की जरूरत है.

Cris भी शामिल

रेलवे बोर्ड, IRCTC, सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (Cris) के अधिकारियों ने गोयल को आश्वासन दिया कि वेबसाइट के कामकाज को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें