IRCTC latest news: भारतीय रेलवे ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.  देश की सबसे तेज चलने वाली पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस को चलते हुए 5 साल पूरे हो गए हैं. ये जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके दी.  ये ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलने वाली पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन थी.  इस ट्रेन के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को भी इसी स्पीड पर चलाया गया.   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर से शुरू हुई सर्विस (Gatiman Express service Resumed) 

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दिल्ली से झांसी के बीच चलाई जाने वाली गतिमान एक्सपेस (Gatiman Express) को कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर से 1 अप्रैल से चलाना शुरू किया है. ये ट्रेन एक अप्रैल से दिल्ली (Delhi) से झांसी (Jhansi) के बीच चलाई जा रही है.  इस ट्रेन को  IRCTC चलाता है. गतिमान एक्सप्रेस देश की पहली ट्रेन है जिसे पहली बार 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर चलाया गया था. टूरिस्ट इस ट्रेन की सुविधाओं को काफी पसंद करते हैं.  

कोरोना के चलते बंद हुई थी ये ट्रेन (Gatimaan Expres)

COVID19 महामारी (COVID19 epidemic) को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गतिमान एक्सप्रेस की सर्विस को फिलहाल बंद कर रखा था. इस ट्रेन को एक अप्रैल से इसके नियमित शिड्यूल के मुताबिक चलाया जाएगा.  

कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव (Changes in the timing of many trains)

Indian Railway Updates: अगर आप ट्रेन (Train) से सफर करते हैं और आने वाले समय में कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. भारतीय रेल (Indian Railways) ने कुछ ट्रेनों की नई टाइमिंग, स्टॉपेज और रूट में बदलाव किए हैं. ऐसे में टिकट बुकिंग से पहले कुछ खास स्पेशल ट्रेन ऐसे हैं जिनकी पूरी डिटेल आपको जान लेनी चाहिए. इससे आपको परेशानी नहीं होगी. ट्रेन में यह बदलाव अप्रैल महीने में होने जा रहे हैं. भारतीय रेलवे ने इन बदलावों को लेकर सारी जानकारी शेयर की है. यहां हम उन ट्रेनों की पूरी डीटेल जान लेते हैं.  

02265/02266 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन )

ट्रेन नंबर 02265 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) 11.04.2021 से अग्रिम सूचना तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रात 10:20  बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 07:15 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 02266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) 12.04.2021 से अग्रिम सूचना तक जम्मूतवी से हर बुधवार, शनिवार और सोमवार को शाम 07:15  बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 03.55 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. इस रूट में यह विशेष रेलगाड़ी लुधियाना स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

02013/02014 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली दैनिक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल

ट्रेन नंबर 02013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल 10.04.2021 से अग्रिम सूचना तक नई दिल्ली से शाम 04:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 10.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 02014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल दिनांक 11.04.2021 से अग्रिम सूचना तक अमृतसर से तड़के 04:55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.02 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.इस रूट पर यह विशेष रेलगाड़ी अम्बाला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, फ़गवाड़ा, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.