क्या आपको हर महीने भारतीय रेल (Indian Railways) से ज्यादा सफर करना होता है लेकिन टिकट बुकिंग की लिमिट आपको परेशानी करती है तो कोई बात नहीं. आप चाहें तो महीने में 12 रेल टिकट बुक कर सकते हैं. जी हां, ज्यादातर लोगों को पता है कि रेलवे के नियम के मुताबिक, महीने में एक यूजर आईडी से सिर्फ 6 रेल टिकट बुक कर सकते हैं. दरअसल, यह संभव तभी होगा, जब IRCTC आईडी से आपका आधार नंबर लिंक्ड होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, हाल ही में सरकार ने इस मामले में थोड़े बदलाव किया है जिससे आप महीने में 12 टिकट तक बुक कर सकते हैं. पहले महीने में 6 टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी नहीं था. ऐसे 6 टिकट आप आगे भी बिना आधार वेरिफिकेशन के बुक करते रहेंगे. आधार के साथ सरकार ने महीने में 12 टिकट बुक करने की अलग सुविधा दी है. इसमें IRCTC रजिस्टर्ड यूजर को My Profile में Aadhaar KYC ऑप्शन में जाकर खुद को आधार से वेरिफाई करना होता है. यूजर का आधार वेरिफाई उसके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गए ओटीपी के जरिये होता है. 

IRCTC अकाउंट में आधार वेरिफिकेशन ऐसे करें

  • वेब ब्राउजर में टाइप करें www.irctc.co.in और यहां लॉग इन करें
  • होम पेज खुलने पर MY ACCOUNT सेक्शन में स्क्रॉल करते हुए Link Your Aadhaar सेक्शन पर क्लिक करें.
  • आपके सामने अब Aadhaar KYC पेज ओपन होगा. यहां पर आधार में जो आपका नाम है, वही नाम यहां बॉक्स में डालें. साथ में आधार नंबर या वर्चुअल आईडी डालें. फिर चेकबॉक्स को सलेक्ट करें और नीचे मौजूद Send OTP बटन पर क्लिक करें.
  • अब अगले पेज पर बॉक्स में मोबाइल नंबर पर आया वह ओटीपी डालें और फिर Verify OTP बटन पर क्लिक करें
  • ऐसा करने पर आप नेक्स्ट पेज पर होंगे जहां आधार केवाईसी से जुड़ी जानकारी आपको दिखेगी. फिर नीचे Update बटन पर क्लिक करें.

 (रॉयटर्स)

  • ऐसा करने पर कन्फर्मेशन के साथ पॉप अप विंडो आपके सामने होगा. इसे ok करें और www.irctc.co.in को क्लोज कर दोबारा लॉग इन करें और अब आपका आधार वेरिफाई हो जाता है.

आधार के साथ पैसेंजर्स को भी वेरिफाई करने का तरीका

  • सबसे पहले www.irctc.co.in पर अपना अकाउंट लॉग इन करें
  • अब होम पेज पर MY ACCOUNT सेक्शन पर स्क्रॉल करते हुए My Profile में जाएं और Add/Modify Master List लिंक पर जाएं
  • Add/Modify Master List पेज पर नाम, जन्मतिथि, जेंडर, बर्थ प्रिफरेंस, फूड प्रिफरेंस, सीनियर सिटिजन कॉन्सेसन (अगर एप्लीकेबल हो तो), आईडी कार्ड टाइप और आईडी कार्ड नंबर (आधार नंबर) डालें और Submit बटन पर क्लिक करें.
  • अब पैसेंजर की यह जानकारी मास्टर लिस्ट में ऐड हो जाती है और यही आप पैसेंजर लिस्ट में भी देख सकते हैं.
  • अब पैसेंजर के आधार वेरिफिकेशन डीटेल को वेरिफाई करने के लिए Click here to check pending Aadhaar Verification Status पर क्लिक करें. अगर डीटेल सही है तो यह Verified होगा और स्क्रीन पर अलर्ट डिस्प्ले होगा. 

6 ज्यादा टिकट ऐसे कर सकेंगे बुक

  • ध्यान रहे इसके लिए सबसे पहले IRCTC यूजर आईडी आधार वेरिफाइड होना चाहिए और ट्रैवल करने वाला पैसेंजर भी आधार वेरिफाइड हो.
  • बुकिंग के समय सफर करने वाला आधार वेरिफाइड पैसेंजर Saved Passenger List में से सलेक्ट होना चाहिए
  • अब आप www.irctc.co.in लॉग इन करें और अपने मुताबिक ट्रेन का चुनाव और सफर की तारीख आदि तय कर लें और अब पैसेंजर इनपुट पेज पर My Saved Passenger(s) List पर क्लिक करें और राइट साइड पैनल से आधार वेरिफाइड पैसेंजर्स को सलेक्ट करें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

  • ऐसा करने पर रिजर्वेशन फॉर्म पर ऑटोमैटिकली खुद सारी जानकारी डिस्प्ले हो जाएगी. 
  • सफर करने वाले पैसेंजर्स में से सिर्फ एक पैसेंजर आधार वेरिफाइड होना चाहिए वह My Saved Passenger(s) List से सलेक्ट किया गया हो.
  • अब बुकिंग प्रोसेस को आग बढ़ाएं. बुकिंग डीटेल की रिव्यू कर पेमेंट करें और आपका टिकट बुक हो जाता है.