IRCTC Payment Aggregator: रेलवे पीएसयू IRCTC ने पेमेंट एग्रीगेटर बिजनस के लिए नई सब्सिडियरी का ऐलान किया है. इस नए पेमेंट मर्चेंट का नाम IRCTC पेमेंट्स लिमिटेड होगा. आईआरसीटीसी ने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी है. कंपनी का रजिस्ट्रेशन भी कर दिया गया है. गौरतलब है कि आईआरसीटीसी का शेयर शुक्रवार को 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 938.90 रुपए पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर 46.68 फीसदी का रिटर्न दे  चुका है. 

IRCTC Payment Aggregator: रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज में किया रजिस्टर, जानिए कॉर्पोरेट आइडेंटिटी नंबर

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक आईसीटीसी पेमेंट्स लिमिटेड रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा में 10 फरवरी 2024 को रजिस्टर किया है. आईसीटीसी पेमेंट्स लिमिटेड का कॉर्पोरेट आइडेंटिटी  नंबर (CIN)U66190DL2024GOI426549 है. ये पूरी तरह से आईआरसीटीसी की सहायक कंपनी होगी. आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की पीएसयू कंपनी है, जो यात्रियों को टिकट, कैटरिंग, टूरिज्म सर्विस देती है.