IRCTC: अगर आप भी दिवाली-छठ पर ट्रेन से घर जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की वजह से लंबे समय से ट्रेनों में बेडरोल और पैंट्री कार के खाना की सर्विस लोगों के लिए बंद है. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन में खाने-पीने की दिक्कत होती है. लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर है कि रेलवे ने त्योहार में घर जा रहे यात्रियों के लिए ई कैटरिंग (e Catering) सर्विस फिर शुरू कर दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआरसीटीसी ने दी जानकारी 

IRCTC ने ट्वीट कर जानकारी बताया है कि अब यात्री अपनी सीट पर बैठे हुए ही फ्रेश और गरम खाना ऑर्डर कर सकते हैं. फिलहाल यह सर्विस 250 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर अवेलबल है. अगर आप भी दिवाली के दौरान यात्रा कर रहे हैं और सफर के दौरान खाने को लेकर परेशान में है. तो ई-कैटरिंग आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. 

IRCTC ने ट्वीट किया है कि "#ट्रेन #यात्राओं में कोई और #भूख नहीं! #IRCTCeCatering 'फूड ऑन ट्रैक' ऐप डाउनलोड करें और अपनी ट्रेन की #सीट पर#गर्म #ताज़ा और #स्वादिष्ट #भोजन की डिलीवरी पाएं. #500+ #रेस्तरां में से चुनें और #ऑनलाइन भुगतान करें. विवरण के लिए,http://ecatering.irctc.co.in पर जाएं / 1323 पर कॉल करें #IRCTC #eCatering." 

ज्‍यादा जानकारी के लिए http://ecatering.irctc.co.in या IRCTC फूड ऑन ट्रैक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और 1323 पर कॉल भी कर सकते हैं.

इस तरह e Catering से ऑर्डर करें खाना

- खाना ऑर्डर करने के लिए आप सबसे पहले आईआरसीटीसी (IRCTC) की ई-कैटरिंग वेबसाइट https://www.ecatering.irctc.co.in/ पर लॉगिन करें

- इसके बाद उसमें दस अंकों का PNR नंबर दर्ज करें. 

- अब अपनी ट्रेन के मुताबिक कैफे, आउटलेट या क्विक रेस्टोरेंट सर्विस की लिस्ट से खाना ऑर्डर करें. 

- अब ऑर्डर करते हुए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.

- इसमें आप ऑनलाइन और कैश ऑन डिलिवरी से भी पेमेंट कर सकते हैं.

- ऑर्डर करने के बाद खाना आपकी सीट पर डिलीवर कर दिया जाएगा.    

Zee Business Hindi Live यहां देखें