Railways Alert: देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में रेलवे ने भी काफी ज्यादा सख्ती कर दी है. हालांकि जिन क्षेत्रों में संक्रमण के ज्यादा केस हैं, वहां पर ट्रेनों का आगमन कैंसिल कर दिया गया है. लेकिन जहां ट्रेनों चल रही हैं, उन पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने कड़े नियम जारी किए हैं. रेलवे ने सभी को आदेश दिए हैं कि अब बिना मास्क लगाए स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों पर रेलवे 500 रुपए जुर्माना लगाएगा. इस बात की जानकारी पश्चिम रेलवे ने दी है. 

6 महीने तक लागू रहेगा ये आदेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे की तरफ से ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं, ताकि सफर कर रहे यात्रियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके अलावा रेलवे ने ये भी तय किया है कि आने वाले 6 महीने तक ये आदेश लागू रहेगा. यानी लोगों को 6 महीने तक मास्क लगाना अनिवार्य होगा. लेकिन अगर हालात सामान्य होते दिखाई देंगे, तो वक्त से पहले इस आदेश को वापस लिया जा सकता है. इसको लेकर हर स्टेशनों पर यात्रियों को अनाउंस करते सूचित किया जा रहा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रेलवे ने कर्मचारियों को जारी किया नोटिस

बता दें इससे पहले रेलवे मास्क न लगाने वाले यात्रियों से फाइन के रूप में 100 रुपए लिया करती थी. लेकिन पश्चिम रेलवे ने ओमिक्रान के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 100 रुपए के जुर्माने को बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है. इसके अलावा पश्चिम रेलवे (Western Railway) रतलाम मंडल की तरफ से नए वैरिएंट ओमिक्रान (Omicron Virus In India) के प्रकोप को देखते हुए रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी गाइडलाइंस के बाद मंडल के सभी टिकट निरीक्षकों (Ticket Inspectors), पर्यवेक्षकों (Supervisors) और टिकट जांच (Ticket Checkers) से जुड़े सभी कर्मचारियों को नोटिफिकेशन के जरिए निर्देश जारी कर दिए हैं.

मास्क न लगाने पर देना पड़ेगा 500 रुपए जुर्माना

कर्मचारियों को रेलवे ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि, 'स्टेशन परिसर या ट्रेन में जो भी यात्री बिना मास्क के दिखाई देगा, तो उससे 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा. यात्रियों को सूचित करने के लिए स्टेशन पर उद्योग प्रणाली (Industry system) के माध्यम से लगातार इसकी घोषणा की जा रही है. इसी सिलसिले में Ticket Inspectors को रेलवे ने कहा कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) नियम 2012 के तहत रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म या ट्रेन में मास्क नहीं लगाने वालों पर 500 रुपए तक जुर्माना वसूला जाए. बता दें रेलवे स्टेशनों से लगातार उन यात्रियों की तस्वीरें सामने आ रही है, जो लोग मास्क नहीं लगाते हैं.