Indian Railways: भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे जोन ने अनाउंस किया है कि आगामी 1 दिसंबर से शुरू होने वाली राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस के मुंबई से खुलने के समय में बदलाव किया गया है. इस बीच, मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी को 1 दिसंबर से बोरीवली स्टेशन पर एक एक्स्ट्रा स्टॉपेज दिया गया है, लेकिन अंधेरी स्टेशन पर अगस्त क्रांति राजधानी का स्टॉपेज वापस ले लिया गया है. इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने अपने क्षेत्र से संचालित होने वाली कुछ दूसरी ट्रेनों के समय में भी संशोधन करने की अनाउंसमेंट की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों के समय में बदलाव

ट्रेन नंबर 02951/02952 मुंबई सेंट्रल - नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस (हर रोज)

ट्रेन नंबर 02951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से 17.30 बजे के बजाय अब 17.00 बजे खुलेगी. दोनों ही दिशा में बोरिवली में इस ट्रेन का एक्स्ट्रा स्टॉपेज दिया गया है. यह ट्रेन नई दिल्ली 08.32 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर .02953/02954 मुंबई सेंट्रल- हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस (हर रोज)

हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस 17.40 बजे के बजाय मुंबई सेंट्रल से 17.10 बजे चलेगी. इस ट्रेन का अंधेरी स्टेशन पर स्टॉपेज वापस ले लिया गया है. यह ट्रेन अगले दिन निजामुद्दीन से 09.43 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 02954 हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस निजामुद्दीन से 17:20 बजे की जगह अब 2 दिसंबर, 2020 को 17.15 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन मुंबई सेंट्रल 10.05 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 02009/02010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन)

ट्रेन नंबर 02009 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस 06.30 बजे की जगह अब मुंबई सेंट्रल से 06.40 बजे चलेगी. यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल 21.20 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन No.02244/02243 बांद्रा टर्मिनस - कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 0244 बांद्रा (टी) - कानपुर सेंट्रल स्पेशल बांद्रा टर्मिनल से 05.10 बजे से 4 दिसंबर, 2020 को प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार, ट्रेन No.02243 कानपुर सेंट्रल - बांद्रा (टी) स्पेशल 2 दिसंबर, 2020 को 18.20 बजे के बजाय 18.25 बजे कानपुर सेंट्रल से रवाना होगी. यह ट्रेन 20.55 बजे बांद्रा (टर्मिनल) पहुंचेगी.

ट्रेन No.02248 / 02247 साबरमती - ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन)

ट्रेन नंबर 02248 साबरमती - ग्वालियर स्पेशल साबरमती से 28 नवंबर से 16.50 बजे खुलेगी. यह जोड़ी ट्रेन पहले अहमदाबाद स्टेशन खुलती और समाप्त होती थी, जो अब साबरमती स्टेशन से शुरू/समाप्त होगी. यह ट्रेन ग्वालियर 09.25 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 02247 ग्वालियर - साबरमती स्पेशल 28 नवंबर, 2020 को ग्वालियर से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन 11.50 बजे साबरमती पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 02548/02547 साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन)

ट्रेन नंबर 02548 साबरमती-आगरा कैंट स्पेशल 16.50 बजे साबरमती से 29 नवंबर, 2020 को प्रस्थान करेगी. ट्रेन की यह जोड़ी जो पहले अहमदाबाद स्टेशन पर ऑरिजिनेट/समाप्त होती थी, अब साबरमती स्टेशन से होगी. ट्रेन 07.15 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 02547 आगरा कैंट - साबरमती स्पेशल आगरा कैंट से 22.10 बजे से प्रस्थान करेगी. ट्रेन 11.50 बजे साबरमती पहुंचेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ट्रेन नंबर 01104/01103 बांद्रा टर्मिनस - झांसी सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)

ट्रेन नं .01104 बांद्रा (टी) - झांसी स्पेशल बांद्रा टर्मिनल से 05.10 बजे से 1 दिसंबर, 2020 को प्रस्थान करेगी. ट्रेन 05.00 बजे झांसी पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नं .01103 झांसी - बांद्रा (टी) स्पेशल 16.50 बजे 29 नवंबर, 2020 को झांसी से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 16.00 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर - 18189/04190 दौंड - ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 18189 दौंड - ग्वालियर स्पेशल दून से 23.10 बजे से 29 नवंबर, 2020 को प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन ग्वालियर से 01.10 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 04190 ग्वालियर- दून स्पेशल ग्वालियर से 17.15 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 18.20 बजे दौंड पहुंचेगी.