Indian Railways: बिहार के कई इलाके बाढ़ से बेहाल हैं. इससे सामान्य जन-जीवन पर काफी असर पड़ा है. यहां के समस्तीपुर-दरभंगा रेल सेक्शन पर पुल पर पानी का गया. जिससे ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है. कई ट्रेनें कैंसिल की गईं जबकि कुछ के रूट में बदलाव किया गया है. आपको बता दें कि बिहार में बाढ़ से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के सीपीआरओ राजेश कुमार ने गुरुवार (02 सितंबर, 2021) को बताया कि हायाघाट और थलवारा स्टेशन के बीच रेल पुल पर बढ़ते जलस्तर को देखते हुए शनिवार तक ट्रेनों के ऑपरेशन में बदलाव किया गया है. उन्होंने कहा कि कई ट्रेनों को को सस्पेंड किया गया, जबकि कुछ दूसरे रूट से चलाई जाएंगी.

कैंसिल हुईं कई ट्रेनें

शुक्रवार को जयनगर-पटना स्पेशल ट्रेन, पटना-जयनगर ट्रेन, जयनगर-भागलपुर, समस्तीपुर-दरभंगा, दरभंगा-समस्तीपुर, समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का कैंसिल कर दी गई हैं. इसके अलावा जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन, मनिहारी-जयनगर, जयनगर-मनिहारी, जयनगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल, राजेंद्र नगर टर्मिनल-जयनगर, सहरसा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन और राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा स्पेशल भी शुक्रवार को नहीं चलेंगी. शनिवार को 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का ऑपरेशन कैंसिल किया गया है. कुमार ने बताया कि सियालदह से गुरुवार को रवाना होने वाली 03185 सियालदह-जयनगर

स्पेशल ट्रेन बरौनी तक आएगी जबकि अमृतसर से इसी दिन रवाना होने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का समापन (Ending) समस्तीपुर में किया जाएगा.

कई ट्रेनों के रूट में बदलाव

राउरकेला से रवाना होने वाली 08605 राउरकेला-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन (Partial ending) बरौनी में किया जाएगा. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गुरुवार को रवाना होने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर तक ही आएगी. इसके अलावा इस मार्ग से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया. आपको बता दें कि बिहार के 16 जिलों के 29 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग का दावा है कि प्रभावित इलाकों में लोगों को राहत और बचाव के लिए NDRF की 17 और SDRF की 12 टीमों को लगाया गया है. राज्य में बाढ़ से अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें