Indian Railways: रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. देश की दो प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat Express) और गतिमान एक्सप्रेस (Gatimaan Express) आज से पटरी पर दौड़ने लगी हैं. कोरोना के चलते बंद हो गई इन ट्रेनों से आप फिर से सफर कर सकते हैं. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने ट्वीट कर आज यह जानकारी दी है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मेड इन इंडिया ट्रेन है जिसे बेहद हाईटेक लुक और टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस रूट पर वंदे भारत से कर सकेंगे सफर

आज से रेलयात्री नई दिल्ली-श्री वैष्णोदेवी कटरा रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर सकते हैं. ट्रेन 6 बजे नई दिल्ली से चलती है और 14 बजे श्री वैष्णोदेवी कटरा पहुंच जाती है. यह ट्रेन कुल 655 किलोमीटर की दूरी तय कर कटरा पहुंचती है. बीच में यह ट्रेन तीन स्टेशनों- अम्बाला कैंट, लुधियाना और जम्मूतवी स्टेशनों पर रुकती हुई जाती है. 

अगर आप इस ट्रेन में एसी चेयरकार से सफर करते हैं तो आपको 1180 रुपये किराया देना होता है. एग्जिक्यूटिव चेयरकार से सफर करने पर किराया 2385 रुपये का किराया लगता है. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हर रोज चलती है.

गतिमान एक्सप्रेस की सवारी

देश की हाई स्पीड और प्रीमियम ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन-झांसी के बीच चलती है. इस ट्रेन से आप आगरा कम समय में पहुंच जाते हैं. यह ट्रेन भी आज से चलनी शुरू हो चुकी है. दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 8 बजकर 10 मिनट पर चलती है और 12 बजकर 35 मिनट पर झांसी पहुंच जाती है. यानी आप महज 4 घंटे 25 मिनट में दिल्ली से झांसी पहुंच जाते हैं. 

बीच में यह स्टेशनों- आगरा कैंट और ग्वालियर स्टेशन पर रुकती हुई जाती है. एसी चेयर कार का किराया 950 रुपये है, जबकि एग्जिक्यूटिव चेयरकार में सफर करने के लिए आपको 2030 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर हर रोज है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें