Indian Railway Updates: अगर आप ट्रेन (Train) से सफर करते हैं और आने वाले समय में कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. भारतीय रेल (Indian Railways) ने कुछ ट्रेनों की नई टाइमिंग, स्टॉपेज और रूट में बदलाव किए हैं. ऐसे में टिकट बुकिंग से पहले कुछ खास स्पेशल ट्रेन ऐसे हैं जिनकी पूरी डिटेल आपको जान लेनी चाहिए. इससे आपको परेशानी नहीं होगी. ट्रेन में यह बदलाव अप्रैल महीने में होने जा रहे हैं. भारतीय रेलवे ने इन बदलावों को लेकर सारी जानकारी शेयर की है. यहां हम उन ट्रेनों की पूरी डीटेल जान लेते हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

02265/02266 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन)

ट्रेन नंबर 02265 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) 11.04.2021 से अग्रिम सूचना तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रात 10:20  बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 07:15 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 02266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) 12.04.2021 से अग्रिम सूचना तक जम्मूतवी से हर बुधवार, शनिवार और सोमवार को शाम 07:15  बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 03.55 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. इस रूट में यह विशेष रेलगाड़ी लुधियाना स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

02013/02014 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली दैनिक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल

ट्रेन नंबर 02013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल 10.04.2021 से अग्रिम सूचना तक नई दिल्ली से शाम 04:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 10.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 02014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल दिनांक 11.04.2021 से अग्रिम सूचना तक अमृतसर से तड़के 04:55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.02 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस रूट पर यह विशेष रेलगाड़ी अम्बाला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, फ़गवाड़ा, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

04051/04052 नई दिल्ली-दौराई-नई दिल्ली दैनिक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल  

ट्रेन नंबर 04051 नई दिल्ली-दौराई शताब्दी दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 10.04.2021 से अग्रिम सूचना तक नई दिल्ली से सुबह 06:10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.15 बजे दौराई पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04052 दौराई-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल 10.04.2021 से अग्रिम सूचना तक दौराई  से शाम 03:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 10.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस रूट पर यह विशेष रेलगाड़ी दिल्ली छावनी, गुडगांव, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ़ और अजमेर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

04053/04054 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली साप्ताहिक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल  

ट्रेन नंबर 04053 नई दिल्ली साप्ताहिक शताब्दी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 15.04.2021 से अग्रिम सूचना तक नई दिल्ली से हर गुरुवार (वीरवार) को सुबह 07:20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04054 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल 11.04.2021 से अग्रिम सूचना तक हर गुरुवार को अमृतसर से शाम 04:50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 10.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 

इस रूट पर यह स्पेशल ट्रेन अम्बाला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फ़गवाड़ा, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.