स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) ने भारतीय रेलवे (Indian Railways) के लिए R260 ग्रेड की वैनेडियम अलॉयड स्पेशल ग्रेड की रेल पटरियों का उत्पादन शुरू किया है. आधुनिक तकनीक से बनाई जा रही इन रेल पटरियों की दबाव सहने की क्षमता (higher strength) अब तक इस्तेमाल हो रही रेल पटरियों की तुलना में काफी ज्यादा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने में मिलेगी मदद

भारतीय रेलवे ट्रेनों की सपीड बढ़ाने और ज्यादा क्षमता वाली माल गाड़यां चलाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है. सेल की ओर से बनाई जा रही R260 ग्रेड स्टील की पटरियां रेलवे को इस काम में मदद करेंगी. इन पटरियों पर Double-decker freight train को भी आसानी से चलाया जा सकेगा. हाल ही में रेलवे ने इस तरह के प्रयोग किए हैं.  

सेल दे रहा है रेल 260 मीटर लम्बी पटरियां

सेल R260 ग्रेड स्टील की पटरियां भारतीय रेलवे को यह रेल 260 मीटर लंबे वेल्डेड पैनल के रूप में दे रहा है. पटरियों को बनाने में इस्तेमाल हो रही तकनीक रेलवे के Research Designs & Standards Organisation (RDSO) से भी एप्रूव्ड है.

भिलाई स्टील प्लांट ने बनायी ये रेल

इन खास तरह की रेल पटरियों की पहली खेप को भिलाई इस्पात संयंत्र से सेल के निदेशक एवं सीईओ आनिर्बान दासगुप्ता ने 30 जून, 2020 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंजीनियरिंग) विश्वेश चौबे, इस्पात मंत्रालय की एडिशनल सेक्रेटरी रसिका चौबे और ज्वाइंट सेक्रेटरी पुनीत कंसल समेत सेल अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी मौजूद रहे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत हो रहे हैं प्रयास

इस मौके पर सेल अध्यक्ष ने कहा, “सेल का भिलाई संयंत्र भारतीय रेलवे के कड़े तकनीकी मानकों और बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार नए वैल्यू एडेड प्रोडक्ट डेवलप करने में जुटा है. सेल और भारतीय रेलवे देश की बदलती रेल ट्रांस्पोर्टेशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी समय से साथ काम कर हैं “आत्मनिर्भर भारत” अभियान के तहत इस दिशा में और ज्यादा प्रयास किए जाएंगे.