पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन का असर भारतीय रेलवे की सेवाओं पर भी पड़ा है. रेल यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे ने अमृतसर से हरिद्वार के बीच चलने वाली ट्रेन की सेवाओं को पूरी तरह से कैंसिल करने का ऐलान किया है. वहीं लम्बी दूरी की एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है. रेलवे की सेवाओं की ज्यादा जानकारी के लिए 139 सर्विस पर फोन किया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरी तरह कैंसिल की गई ये ट्रेन

हरिद्वार से चल कर अमृतसर जाने वाली गाड़ी संख्या 02053 हरिद्वार अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 29 सितंबर को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया है. वहीं वापासी में गाड़ी संख्या 02054 अमृतसर हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

आंशिक तौर पर कैंसिल की गईं ये ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने गोल्डन टैंपल मेल, बांद्रा अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, सचखंड एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, धनबाद से फिरोजपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन, ऊना हिमांचल एक्सप्रेस और अमृतसर नई जलपाईगुड़ी हमसफर एक्सप्रेस की सेवाओं को आंशिक तौर पर कैंसिल किया है. ज्यादातर ट्रेनों की सेवाओं को अमृतसर से अंबाला के बीच कैंसिल किया गया है. सचखंड एक्सप्रेस की सेना अमृतसर से नई दिल्ली के बीच कैंसिल रहेगी. वहीं ऊना हिमांचल एक्सप्रेस को चंड़ीगढ़ से ऊना हिमांचल के बीच कैंसिल किया गया है

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पार्सल ट्रेनें भी प्रभावित

रेलवे ने बांद्रा टर्मिनल से जम्मू तवी तक चल रही पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन 00902 की सर्विस को  29 सितंबर को कैंसिल किया है. इस ट्रेन को कैंसिल किए जाने से जम्मू तवी से बांद्रा भेजे जाने वाले माल की समय से डिलीवरी पर असर पड़ेगा.