Train Cancel List Today: दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों के बीच ट्रेन से आने-जाने वाले पैसेंजर्स की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में ट्रेनों से जुड़ी हर-छोटी बड़ी जानकारी का असर काफी सारे लोगों पर एक साथ पड़ता है. अगर आप भी आगे आने वाले सप्ताह तक बनारस की तरफ सफर करने वाले हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है. दरअसल, वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर री-मॉडलिंग के काम के चलते करीब 10 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. यहां देखिए कैंसिल गाड़ियों की पूरी लिस्ट.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ डीआरएम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सर्वजन को सूचित किया जाता है कि उत्तर रेलवे (Northern Railways), लखनऊ मंडल के वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग के तहत 15 अक्टूबर 23 तक काशी की तरफ आने-जाने वाली कई सारी गाड़ियों को कैंसिल किया जा रहा है. इसके अलावा कुछ गाड़ियों का रूट भी बदला गया है. 

ये गाड़ियां हो गई कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 15107- बनारस-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस - 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर, 2023 के बीच 4 फेरे कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 15108- लखनऊ-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस - 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर, 2023 के बीच 4 फेरे कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 15119- बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस - 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर, 2023 के बीच 6 फेरे कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 15120- देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस - 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर, 2023 के बीच 6 फेरे कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 15127- (बनारस-नई दिल्ली) काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस - 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर, 2023 के बीच 6 फेरे कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 15128- (नई दिल्ली-बनारस) काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस - 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर, 2023 के बीच 6 फेरे कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 22541- बनारस-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस - 1 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 22542- आनंद विहार टर्मिनल-बनारस गरीब रथ एक्सप्रेस - 2 अक्टूबर और 6 अक्टूबर को कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 05117- बनारस-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस विशेष - 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच 4 फेरे कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 06118- प्रतापगढ़-बनारस एक्सप्रेस विशेष - 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच 4 फेरे कैंसिल.

इन गाड़ियों का बदल रूट

  • गाड़ी संख्या 11071- (लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस) कामायनी एक्सप्रेस को 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर रोड-बनारस से लाया जाएगा.
  • गाड़ी संख्या 11072 - (बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस) कामायनी एक्सप्रेस को 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर रोड-बनारस से लाया जाएगा.
  • गाड़ी संख्या 11107 - (ग्वालियर जंक्शन-बनारस) बुंदेलखंड एक्सप्रेस को 2 अक्टूबर तक प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर रोड-बनारस से लाया जाएगा.
  • गाड़ी संख्या 11108 - (बनारस-ग्वालियर जंक्शन) बुंदेलखंड एक्सप्रेस को 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर रोड-बनारस से लाया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें