Divya Kashi Yatra Train latest News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पर्यटकों के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है. रेलवे द्वारा दिल्ली से वाराणसी के लिए नई रेलगाड़ी ‘दिव्य काशी यात्रा’ ट्रेन (Divya Kashi Yatra Train) चलाने का निर्णय लिया गया है. भारतीय रेल के इस फैसले से बनारस आने वाले टूरिस्टों को फायदा पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. रेलवे पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए इससे पहले कई सारी ट्रनों की शुरुआत कर चुकी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 'देखो अपना देश' (Dekho Apna Desh) के अंतर्गत अब एक डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन (Deluxe AC Tourist Train) काशी की यात्रा लोगों को कराएगी. इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

22 मार्च से शुरू होगी ‘दिव्य काशी यात्रा’ ट्रेन की सेवा

गुजरात के सोमनाथ में नए सर्किट हाउस के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बताया था कि दिव्य काशी यात्रा के लिए एक विशेष ट्रेन दिल्ली से शुरू होने जा रही है. आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी आनंद झा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस ट्रेन को चलाए जाने के संबंध में शुक्रवार को घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि वाराणसी में पर्यटकों की बढ़ती मांग के मद्देनजर ‘दिव्य काशी यात्रा’ ट्रेन चलाई जा रही है, जिसका वाणिज्यिक संचालन दिल्ली से काशी के लिए 22 मार्च से होगा. 

दिव्य काशी यात्रा के लिए ऐसे हासिल करें जानकारी

उन्होंने बताया कि ट्रेन में प्रथम और द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी में कुल 156 सीट होंगी. उन्होंने बताया कि आईआरसीटीसी यात्रियों के लिये चार रात और पांच दिन का यात्रा पैकेज उपलब्ध कराएगा, जिसमें खाना, रहना और वाराणसी के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर घूमना शामिल है. दिव्य काशी यात्रा के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com और टोल फ्री नंबर 1800110139 पर अधिक जानकारी हासिल कर टिकट रिजर्वेशन करा सकते हैं.