Indian Railways: भारतीय रेलवे देश के दुर्गम से दुर्गम मार्गों पर रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती शहर उरी को भी रेल मार्ग से जोड़े जाने की तैयारी कर ली गई है. रेलवे के जम्मू कश्मीर के उरी को रेल नेटवर्क से जोड़ने के ऐलान के बाद स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. लोगों का मानना है कि ट्रेन सेवा शुरू होने से न केवल उरी तक जाना आसान होगा, बल्कि यहां व्यापार और पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा. 

इस रास्ते पर दौड़ेगी ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उत्तर रेलवे (Northen Railways) ने 50 किलोमीटर लंबी बारामूला-उरी रेलवे लाइन (Baramulla-Uri Railway Line) पर काम शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. रेलवे ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस बाबत रेल अधिकारी 'फाइनल लोकेशन सर्वे' (FLS) करने की तैयारी कर रहे हैं. 

बदल जाएगी इन रास्तों की सूरत

बारामूला से उरी तक रेलवे लाइन के विस्तार से बारामूला, श्रीनगर और बनिहाल क्षेत्र के लिये रेल सपंर्क में सुधार की उम्मीद है. स्थानीय लोगों ने श्रीनगर से 102 किमी दूर स्थित उरी शहर को रेल मार्ग से जोड़े जाने के कदम का स्वागत किया है. 

स्थानीय भाजपा नेता मीर मुश्ताक ने कहा, "उरी के लिए 50 किलोमीटर लंबी रेल लाइन की घोषणा के लिए हम उपराज्यपाल और केंद्रीय रेल मंत्री को धन्यवाद देते हैं. लोगों को इससे काफी फायदा होगा." 

राज्य में आएंगे नौकरी के अवसर

उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. स्थानीय कारोबारी मोहम्मद शफी ने कहा, "यह एक स्वागत योग्य कदम है. इससे कारोबार और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा. अधिक लोगों के यहां घूमने आने से कारोबार बढ़ेगा. रेल मार्ग से जुड़ जाने के बाद देश के अन्य भागों से उरी आना आसान हो जाएगा."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें