Indian Railways: भारतीय रेल देशभर में लोगों की जरूरत के मुताबिक ट्रेनें चला रहा है. जितनी डिमांड मिल रही है, उसके हिसाब से तमाम रूट पर ट्रेन चलाई जा रही हैं. फिलहाल रेलवे औसतन 1402 स्पेशल ट्रेन अलग-अलग रूट पर हर रोज चला रहा है. इसके अलावा कुल 5381 उपनगरीय ट्रेन सर्विसेस (Suburban services) भी हर रोज मिल रही हैं. साथ ही 830 पैसेंजर ट्रेनें भी चल रही हैं. इतना ही नहीं रेलवे की तरफ से क्लोन ट्रेन के तौर पर और 28 ट्रेन चल रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अप्रैल-मई में इन शहरों के लिए अतिरिक्त ट्रेन (Additional trains for these cities in April-May) 

खबर के मुताबिक, रेलवे ने देशभर में कुछ रूट्स पर अतिरिक्त ट्रेन भी चलाने का फैसला किया है. सेंट्रल रेलवे कुल 29 जोड़ी और वेस्टर्न रेलवे कुल 30 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ट्रेन सबसे ज्यादा डिमांड वाले रूट्स जिनमें गोरखपुर, पटना, दरभंगा, वाराणसी, गुवाहाटी, बरौनी, प्रयागराज, बोकारो, रांची और लखनऊ जैसे शहरों के लिए चलेंगी.

अनारक्षित 71 ट्रेनों की भी शुरुआत (71 unreserved trains also started)

रेलवे की तरफ से लोगों को आने-जाने की सुविधा देने के लिए हाल ही में अनारक्षित 71 ट्रेनों को दोबारा से शुरू करने की घोषणा की है. यानी पैसेंजर्स जनरल टिकट लेकर इन ट्रेनों से सफर कर सकते हैं. रेलवे के मुताबिक ये सभी ट्रेनें 5 अप्रैल यानी आज से अलग-अलग शहरों से शुरू हो गई हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ट्वीट कर यह जानकारी दी थी. इसमें उन्होंने लिखा कि यात्रियों के लिये परिवहन सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए, रेलवे 5 अप्रैल से, 71 अनारक्षित ट्रेन सेवाएं शुरू करने जा रहा है. यह ट्रेनें यात्रियों के सुरक्षित, और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करेंगी.'

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.