Sabrimala Special Train: इंडियन रेलवे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समय-समय पर अतिरिक्त ट्रेन चलाने का ऐलान करती है. सबरीमाला फेस्टिवल के दौरान काफी ज्यादा मात्रा में यात्रियों की भीड़ होती है. इसको देखते हुए इंडियन रेलवे ने कई ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. तो चलिए जानते हैं ट्रेन से जुड़े सभी डीटेल. रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी इंडियन रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि सबरीमाला फेस्टिवल को लेकर कई ट्रेने चलाई जाएगी. ताकि लोगों को परेशानी न हो और भीड़-भाड़ से बचा जा सके. रेलवे के अनुसार, चेन्नई एग्मोर और कोट्टायम के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन नंबर 06117/06118 चेन्नई एग्मोर - कोट्टायम - चेन्नई एग्मोर स्पेशल: ट्रेन नंबर 06117 चेन्नई एग्मोर - कोट्टायम स्पेशल 18 दिसंबर 2023, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी, 2024 (सोमवार) को 22.45 बजे चेन्नई एग्मोर से रवाना होगी और अगले दिन 13.10 बजे कोट्टायम पहुंचेगी. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. वापसी में यही ट्रेन नंबर 06118 कोट्टायम - चेन्नई एग्मोर स्पेशल 19 दिसंबर 2023, 02, 09, 16, 23, 30 जनवरी, 2024 (मंगलवार) को 19.00 बजे कोट्टायम से रवाना होगी और अगले दिन 10.30 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. ये रही कोच डीटेल इस ट्रेन में 2- एसी प्रथम श्रेणी सह एसी टू टियर कोच, 9- स्लीपर क्लास कोच, 5- सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच, 2- द्वितीय श्रेणी कोच (दिव्यांगजन अनुकूल) होगें. ट्रेन संख्या 06117/06118 चेन्नई एग्मोर-कोट्टायम-चेन्नई एग्मोर के समय और ठहराव का विवरण

क्या है सबरीमाला पर्व? केरल के पहाड़ी स्थित सबरीमाला में मकरविलक्कू के पर्व में शामिल होने हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. यहां केरल की पहाड़ियों में सबरीमाला में मकरविलक्कू (Makaravilakku) में एक खास पर्व मनाया जाता है. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त करने यहां आते हैं. सबरीमाला मंदिर के प्रति केरल के लोगों में गहरी आस्था है. यहां साल भर लोग मंदिर में दर्शन करते आते हैं.  ये मंदिर करीब 800 साल पुराना माना जाता है. भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए देश और विदेश से पूरे साल भर श्रद्धालु आते हैं.