Indian Railways: कोरोना के मामले कम होने और यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद भारतीय रेल फिर से कई ट्रेनों को शुरू कर रहा है. वहीं साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) के यात्रियों के लिए भी अच्छी खबर है. सोमवार (19 जुलाई, 2021) से दक्षिण मध्य रेलवे 82 ट्रेनें फिर शुरू कर रहा है. इससे बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही आसान हो जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार से चलेंगी अनरिजर्वड ट्रेनें

दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) जोन में सोमवार से राज्य के भीतर यात्रियों की सुविधा के लिए अनरिजर्वड ट्रेन सर्विसेस फिर शुरू हो जाएंगी. रेलवे जोन के एक अधिकारी ने कहा कि, कोविड महामारी में ट्रेन सेवाओं की क्रमिक और चरणबद्ध बहाली के अनुरूप, एससीआर अपनी अनारक्षित ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करेगा, खासतौर से इंट्रा-स्टेट यात्रियों के लाभ के लिए. यात्रा के समय में कटौती करने के लिए इन ट्रेनों को अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों के समान एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा. 

पहले की तुलना में बढ़ेगी स्पीड

रेलवे जोन ने पिछले एक साल में प्रमुख ट्रैक सुदृढ़ीकरण (Reinforcement) के काम किए, जिसके बाद अब अधिकतम अनुमेय गति (Maximum permissible speed) बढ़ जाएगी जिस पर ट्रेनें चल सकती हैं. उन्होंने कहा कि इन ट्रैक Enhancement का फायदा यात्रियों को कम यात्रा समय के संदर्भ में देने के लिए, इन ट्रेनों को अनरिजर्वड एक्सप्रेस ट्रेन सर्विसेस के रूप में संचालित किया जाएगा. शुरू में 82 ट्रेनें एससीआर के पूरे नेटवर्क में फिर से ऑपरेशनल होंगी.

उत्तर रेलवे भी शुरू कर रहा है कई ट्रेनें

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद लोगों ने अब एक जगह से दूसरी जगह जाना शुरू कर दिया है, जिस वजह से बसों और ट्रेनों का संचालन भी दोबारा चालू किया जा रहा है. इसी सिलसिले में उत्तर रेलवे ने भी 19 जुलाई से और ट्रेनों को चलाने का एलान कर दिया है. उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी और बताया कि अगले तीन दिनों यानी 19, 20, और 21 जुलाई से कई और ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों के चलने से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के यात्रियों को काफी सुविधा होगी.    

Zee Business Hindi Live यहां देखें