Indian Railways resumes all pre-covid trains: रेल यात्रियों (rail passangers) के लिए बड़ी और शानदार खबर है. भारतीय रेल (Indian Railways) ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी से पहले चलने वाली सारी ट्रेनों (all pre-covid trains resumes) को बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है. इससे पैसेंजर्स को सफर में आसानी होगी. ताजा फैसले के मुताबिक, अब सभी ट्रेन पर से स्पेशल ट्रेन का टाइटल हट जाएगा. आदेश में यह भी कहा गाय है कि सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेन कोविड से पहले वाली ट्रेन संख्या के मुताबिक ही चलेंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा

रेल मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में यह भी कहा है कि पैसेंजर्स को कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा. साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि पैसेंजर्स को किराये में अंतर का रिफंड नहीं मिलेगा. आदेश के मुताबिक, सभी ट्रेन अब प्री कोविड काल जैसे चलेंगी. कोविड काल में यात्री ट्रेनों को बतौर स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 0 से शुरू होकर चलाया जा रहा था. अब ट्रेन संख्या के आगे '0' नंबर हट जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रेलवे फिलहाल 1744 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रही

खबर के मुताबिक, फिलहाल रेलवे 1744 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रही है. हालांकि रेलवे का कहना है कि बाकी सभी कोविड restriction या प्रतिबंध का पालन जारी रहेगा. हां, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन फिर से शुरू तो हो रही हैं लेकिन पूर्व में बुक किए किरायों में कोई अन्तर नहीं होगा. मतलब पहले से बुक टिकेट पर यात्रियों से न किराया का अंतर लिया जाएगा, न कोई refund दिया जाएगा. CRIS को सॉफ्टवेयर में ज़रूरी बदलाव के लिए कहा गया है. 

सभी जोन को दिए गए हैं निर्देश

मंत्रालय की तरफ से रेलवे के सभी जोन से इस संबंध में सारी तैयारियां पूरी करने और डेटाबेस को अपडेट करने के लिए कहा गया है. सभी ट्रेने प्री कोविड काल में निर्धारित शिड्यूल के मुताबिक ही चलेंगी. आम लोगों को इस बड़े फैसले से बड़ी राहत मिलने वाली है.