Indian Railways: कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर थोड़ा कम हो रहा है हालांकि अभी भी तीसरी लहर का डर बना हुआ है लेकिन अर्थव्यवस्था (Economy) को रिवाइव करने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. इसी सिलसिले में  रेलवे आज (22 जुलाई, 2021) से कुछ और ट्रेनों को शुरू कर रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस, राजगीर- वाराणसी, डीडीयू-लखनऊ स्पेशल ट्रेन सहित कुल 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू हो रही हैं. East Central Railway ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

04223/04224 वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस

04223 राजगीर-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 23 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक राजगीर से रोज रात 11.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में 04224 वाराणसी-राजगीर स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक वाराणसी से रोज रात 8:30 बजे बजे रवाना होकर अगले दिन 06.05 बजे राजगीर पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., सासाराम, गया, पटना आदि स्टेशनों पर रुकेगी. 

04045/04046 आनंद विहार-मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस

यह ट्रेन 22 जुलाई, 2021 से हर गुरुवार को शाम 5.20 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन 10.15 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वहीं वापसी के दौरान 23, 2021 जुलाई से यह प्रत्येक शुक्रवार को शाम 5.05 बजे मधुपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन झाझा, किऊल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर ठहरेगी.

04039/04040 आनंद विहार-मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस

यह ट्रेन 26 जुलाई, 2021से अगली सूचना तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 12.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.25 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वहीं वापसी में 04039 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन मधुपुर से हर मंगलवार को 12.15 बजे रवाना अगले दिन 06.25 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. इसका स्टॉपेज पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, किऊल और झाझा रहेगा.

04259/04260 डीडीयू-लखनऊ एकात्मा एक्सप्रेस

04259 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-लखनऊ एकात्मता स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से प्रत्येक रविवार को रात 10.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में 04260 लखनऊ-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. एकात्मता स्पेशल ट्रेन 24 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक लखनऊ से प्रत्येक शनिवार को रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.44 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी. इसका स्टॉपेज भदोही, जंघई, प्रतापगढ़, अमेठी और रायबेरली है.

04057/04058 आनंद विहार-जयनगर गरीब रथ

यह ट्रेन 24 जुलाई से अगली सूचना तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को 17.20 बजे खुलकर अगले दिन 13.35 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 04057 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस गरीब रथ स्पेशल ट्रेन 26 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को जयनगर से 12.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. इसका स्टॉपेज पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, डुमरांव, बिहिया, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, हायाघाट, लहेरियासराय, दरभंगा, सकरी और मधुबनी स्टेशन दिया गया है.

04037/04038 नई दिल्ली-सिलचर एक्सप्रेस

यह ट्रेन 22 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक नई दिल्ली से प्रत्येक गुरूवार को 23.45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 19.35 बजे सिलचर पहुंचेगी. वापसी में 04037 सिलचर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 26 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक सिलचर से हर सोमवार को 18.50 बजे रवााना होकर तीसरे दिन 12.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. रास्ते में यह स्पेशल ट्रेन दूसरे स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. और पाटलिपुत्र स्टेशनों पर रुकेगी.

04031/04032 नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस

04032 नयी दिल्ली-गुवाहाटी 25 जुलाई, 2021 से नयी दिल्ली से हर बुधवार और रविवार को रात 11:45 बजे और 04031 गुवाहाटी-नयी दिल्ली 28 जुलाई से गुवाहाटी से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सुबह 06:15 बजे रवाना होगी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें