देश इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 से लड़ रहा है. इस लड़ाई में भारतीय रेलवे भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. भारतीय रेलवे के Northern Railways जोन में स्थित जगाधरी कारखाने ने PPE kit बनाने का नया रिकॉर्ड बना लिया है. यहां पर रविवार  3.5.2020 को एक दिन में 2000 PPE kit बनाने का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. 26 अप्रैल को इस कारखाने में 1500  PPE kit बनाई गई थी. वर्कशॉप ने मई महीनें में 2000 पीपीई किट बनाने का लक्ष्य रखा गया था.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अप्रैल में बनी 41 हजार किट 

अप्रैल महीने में रेलवे की जगाधरी वर्कशॉप ने कुल 41000 पीपीई किट बनाई है. देश में डॉक्टरों और अस्पतालों में काम कर रहे कर्मचारियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने रोज लगभग 2000 कवरऑल बनाने का लक्ष्य रखा है.देश में इस समय बड़े पैमाने पर PPE kit की जरूरत है रेलवे का ये प्रयास कोरोना से लड़ाई में काफी मददगार साबित होगा. 

बाजार से काफी सस्ती है रेलवे की किट

उत्तर रेलवे के चीफ मैकेनिकल इंजीनियन (CME) अरुण अरोड़ा के मुताबिक इस समय पूरी दुनिया में PPE kit की कमी है. ऐसे में उत्तर रेलवे की जगाधरी वर्कशॉप में बनाए जा रहे PPE kit कोरोना से लड़ाई में काफी मददगार साबित होगी. वर्कशॉप में 26 अप्रैल को 1500 किट बनाई गई इस प्रोडक्शन को अब बढ़ा कर 2000 पीपीई किट कर दिया गया है. ये बड़ी उपलब्धि है. रेलवे की ओर से तैयार की जा रही  किट की कीमत बाजार में उपलबध किट की तुलना में लगभग आधी है. 

Zee Business Live TV

DRDO से मिली है मंजूरी 

कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in India) covid 19 के संक्रमण को रोकने के लिए देश के डॉक्टर हर संभव प्रयास कर रहे हैं.  डॉक्टरों की मदद के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपनी वर्कशॉप में बड़े पैमाने पर व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) बनाने का फैसला लिया है.  उत्तर रेलवे को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) से पीपीई को बनाने की मंजूरी मिल चुकी है.