Indian Railways यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए कई पैसेंजर ट्रेनों (Passenger Trains) को एक्सप्रेस ट्रेनों (Express Trains) में बदलने पर विचार कर रहा है. हालांकि रेलवे बोर्ड ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है. रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि रेलवे की 181 पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदलने की योजना पर विचार हो रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने अब तक इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है. अधिकारी ने कहा कि हालांकि धीमी गति से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में तब्दील करने के विचार को यात्रियों तक बेहतर बुनियादी ढांचे और रोलिंग स्टॉक के फायदों को पहुंचाने की प्रक्रिया के रूप में देखा जा सकता है. 

उन्होंने कहा कि इससे यात्री AC और आरक्षित सीटों जैसी सुविधाएं मिलने के अलावा मंजिल तक पहले से कम समय में पहुंच सकेंगे. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि हालांकि यह अब भी प्लानिंग स्टेज में है और अब तक इसे कोई अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

इसके अलावा त्योहारों में रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ और स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें गुजरात से उत्तर प्रदेश के बीच चलाई गई हैं. वहीं नई दिल्ली से हावड़ा के बीच चलने वाली राजधानी के शिड्यूल में बदलाव किया गया है.

रेलवे ने बरेली से भुज के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ट्रेन नम्बर 04321 बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी को 29.11.2020 तक बरेली से हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 06.35 बजे चलाया जाएगा. अगले दिन सुबह 09.30 बजे ये ट्रेन भुज पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नम्बर 04322 भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28.10.2020 से 02.12.2020 तक हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भुज से शाम 05.05  बजे चलकर अगले दिन रात 08.35 बजे बरेली पहुंचेगी.

ट्रेन नम्बर 02305 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 20.12.2020 से अगली सूचना तक हर रविवार को हावड़ा से दोपहर 02.05 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 10.20 बजे ये ट्रेन नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नम्बर 02306 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 25.12.2020 से अगली सूचना तक हर शुक्रवार नई दिल्ली से शाम 04.55 बजे चलकर करके अगले दिन दोपहर 12.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

यही नहीं Indian railways पहली बार बैग्स ऑन व्हील्स (Bags on Wheels) सेवा की शुरुआत कर रहा है. रेलयात्रियों के लिए ऐप आधारित बैग्स ऑन व्हील्स सेवा के लिए ठेका दिया गया है. इसके तहत यात्री के घर से उसके कोच तक सामान लाने/पहुंचाने वाली एक सुगम सेवा उपलब्‍ध होगी.