ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ते हैं तो ध्यान दें. अगले 10 दिन के लिए यहां का एक प्लेटफॉर्म पूरी तरह बंद रहेगा. उस प्लेटफॉर्म पर कोई ट्रेन नहीं रुकेगी. ट्रेनों के स्टॉपेज को दूसरे प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट किया गया है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर 29 फरवरी तक कोई ट्रेन न आएगी और न ही रुकेगी. इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक की सभी गाड़ियां दूसरे प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट की गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद विहार से खुलने वाली ज्यादातर गाड़ियां प्लेटफॉर्म नंबर एक से जाती हैं. यह प्लेटफॉर्म स्टेशन का सबसे ज्यादा भीड़ वाला प्लेटफॉर्म है. अधिकारियों के मुताबिक, 29 फरवरी तक यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि, प्लेटफॉर्म नंबर एक की पटरी पर मरम्मत का काम चल रहा है. रेलवे इस बदलाव की जानकारी अपने पूछताछ काउंटर पर भी दे रहा है.

कौन-कौन सी गाड़ियों को किया शिफ्ट

ट्रेन नंबर 12488, 22460, 22466 और 12558 नंबर की गाड़ियों को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शिफ्ट किया गया है. वहीं, ट्रेन नंबर 22412, 22420, 12572 ,12596 और 12428 नंबर की गाड़ियों को प्लेटफॉर्म तीन पर शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा गाड़ी संख्या 14020 और 22428 को प्लेटफॉर्म संख्या चार, 22438 को प्लेटफॉर्म संख्या 5, गाड़ी संख्या 22408 को 6 और जनसाधारण एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म संख्या सात पर शिफ्ट किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर भी इस बदलाव को लेकर अनाउंसमेंट किया जा रहा है.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

क्या हैं रिफंड के लिए नियम

अगर किसी वजह से आपकी ट्रेन कैंसिल हो जाती है या फिर आप सफर नहीं कर सकेंगे तो आप ट्रेन टिकट को कैंसिल करा सकते हैं. ट्रेन कैंसिल होने पर रिफंड दो-तीन दिन में आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा. साथ ही अगर आप टिकट कैंसिल कराते हैं तो उसके लिए रिफंड के अलग नियम हैं.

कन्फर्म टिकट कैंसिल कराया तो कितना चार्ज?

एसी फर्स्ट और एग्जिक्युटिव क्लास: 240 रुपए

एसी सेकंड और फर्स्ट क्लास: 200 रुपए

थर्ड एसी, इकोनॉमी और चेयरकार: 180 रुपए

स्लीपर: 120 रुपए

सेकंड क्लास सीटिंग: 60 रुपए

ट्रेन रवाना होने से 48 घंटे से 12 घंटे पहले तक: किराए का 25 फीसदी कटेगा

ट्रेन रवाना होने से 12 घंटे से लेकर 4 घंटे पहले तक: किराए का 50 फीसदी कटेगा

चार्ट बनने के बाद और ट्रेन रवाना होने के बीच: कोई रिफंड नहीं.