Indian Railways news: मुंबई (mumbai)की लाइफ लाइन  कही जानें वाली लोकल ट्रेनों की सेवा एक बार फिर सामान्य हो गई है. महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने आम लोगो के लिए लोकल ट्रेने शुरू करने के निर्देश दिए. हालांकि लोकल ट्रेनों (local train) को चलाने को कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं. इन शर्तों के बारे में आपको जानकारी होना बेहद जरूरी है. इन शर्तो के तहत आम लोग सुबह के 7 से दोपहर के 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात के 9 बजे तक लोकल ट्रेन में सफर नही कर सकते हैं. ये नई व्यवस्था 1 फरवरी 2021 से पूरी तरह से लागू होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी किए गए ये निर्देश These instructions issued

ध्यान रहे की सुबह  7 से दोपहर के 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात के 9 बजे तक मुंबई में चलने वाली लोकल ट्रेनों में सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लिए काम कर रहे लोग ही सफर कर सकेंगे. राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि मुंबई में दुकानें रात 11 बजे तक खोली जा सकेंगी. वहीं रेस्टोरेंट सुबह 01 बजे तक खोले जा सकेंगे. राज्य सरकार के सभी विभागों में एक समय में 30 फीसदी कर्मचारियों को बुलाए जाने का नियम लागू रहेगा. ऑफिस आने वाले सभी कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

राज्य सरकार ने दी ये सुविधा The state government gave this facility

राज्य सरकार ने सभी डिपार्टमेंट और संस्थाओं से कहा कि वो अपने कर्मचारियों को बुलाने का शिड्यूल लोकल ट्रेनों को चलाए जाने के मुताबिक ही तैयार करें जिससे कर्मचारियों को भी सुविधा होगी. गौरतलब है कि मुंबई में लोकल ट्रेनें परिवहन का मुख्य साधन हैं. बड़ी संख्या में लोग इन ट्रेनों का इस्तेमाल ऑफिस या काम पर जाने के लिए करते हैं.

आवश्यक सेवाओं के तहत ये कर्मचारी कर सकते हैं सफर These employees can travel under essential services

भारतीय रेलवे ने मुंबई में सभी रेल कर्मचारियों, रेलवे के पीएयू के कर्मचारियों के लिए खास वर्कमैन स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. रेलवे ने लोकल ट्रेनों में कलेक्टर ऑफिस और मंत्रालयों के सभी कर्मचारियों को यात्रा करने की अनुमति दी है. सभी मुंसिपल कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों जिसमें मुंसिपल स्कूल स्कूल के टीचर और कांट्रेक्चुअल स्टॉफ को भी यात्रा करने की अनुमति दी है. महाराष्ट्र पुलिस जिसमें मुंबई पुलिस और जीआरपी शामिल है इन्हें भी लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की इजाजत है. BSET, MSRTC, MBMT, VVMT, NMMT, TMT, KDMT के कर्मचारियों को भी लोकल ट्रेनों में सफर करने की अनुमति दी गई है.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.