जल्द ही आप ट्रेन के जरिए Statue of Unity को देखने जा सकेंगे. गुजरात (Gujarat) में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से बनाई गई सरदार बल्लभ भाई पटेल (Sardar Ballabhbhai Patel) की मूर्ती को भारतीय रेलवे के नेटवर्क से जोड़ने के लिए रेलवे तेजी से काम कर रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ट्वीट करके लौहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि (death anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी स्मृति में बनाई गयी Statue of Unity के दर्शन के लिए केवड़िया रेल लिंक बनाया जा रहा है, इसके डभोई-चांदोद सेक्शन (Dabhoi-Chandod section) पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेन दौड़ाकर सफल ट्रॉयल किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजी से होगा इलाके का विकास area will grow rapidly

'केवड़िया स्टेशन (Kevadia station) के बन जाने से इस क्षेत्र के विकास में गति आएगी. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आने वाले देश और विदेश के पर्यटकों की यात्रा कम समय में तथा आसानी से हो सकेगी.' इस समय स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नजदीकी रेलवे स्टेशन वडोदरा (Vadodara) , भरूच (Bharuch) और अंकलेश्वर (Ankleshwar) हैं. ये सभी करीब 70-75 किलोमीटर दूर हैं.

बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या number of tourists will increase

केवड़िया में आधुनिक रेलवे स्टेशन (modern railway station) बनने से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ जाएगी. मुख्य ब्रॉड गेज लाइन (broad gauge line) के साथ केवड़िया को जोड़ने के लिये रेलवे ने 18 किलोमीटर लंबे दभोई-चांदोद नैरो गेज को ब्रॉड गेज में तब्दील करने और चांदोद से केवड़िया तक 32 किलोमीटर लंबी नयी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य को मंजूरी दी है.

गांधीनगर स्टेशन को किया जाएगा डेवलप

गांधीनगर में देश का पहला स्टेशन मॉडनाइजेशन और डेलवपमेंट प्रोग्राम गांधीनगर में शुरू किया जा रह है. अगले दो महीने में इसे कमीशन कर दिया जा जाएगा. इस प्रोग्राम के तहत गांधीनगर रेलवे स्टेशन को बेहद खूबसूरत बनाया जाएगा. साथ ही इस स्टेशन पर यात्रियों को होटल परिसर में फाइव स्टार होटल की भी सुविधा मिलेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें