Indian Railways gave big relief to passengers: Indian railway ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. कोरोना की वजह से लगी सभी पाबंदियों को हटाकर अब रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कम करने का फैसला किया है. अब यात्रियों को 50 रुपए की जगह 10 रुपए में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा. इस बात की जानकारी मध्य रेलवे ने ट्वीट कर दी है. बता दें देश में महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए रेलवे ने स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए प्लेफॉर्म टिकट (Platform Ticket) के प्राइज बढ़ा दिए थे, जो कि बढ़कर 50 रुपये कर दिए गए थे. 

10 रुपये में मिलेगा Platform Ticket

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य रेलवे के ट्वीट के अनुसार, प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) 10 रुपए कर दिया गया है. सीएसएमटी (CSTM), दादर (Dadar), एलटीटी (LTT), ठाणे (Thane), कल्याण (Kalyan) और पनवेल (Panvel) स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 10 रुपये कर दी गई. ये नए रेट्स 25 नवंबर 2021 यानी आज से लागू हो गए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इन रूट्स पर ट्रेनों की बहाली

इसके अलावा, सेंट्रल रेलवे ने मुंबई-पुणे और मुंबई-चेन्नई के बीच ट्रेनों की बहाली की है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस अब रोजाना चलेगी. ट्रेन नंबर 12127, 1 दिसंबर 2021 से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) से रोजाना 6.40 बजे रवाना होगी और उसी दिन 9.57 बजे पुणे पहुंचेगी. 

वहीं, ट्रेन नंबर 12128 Pune से रोजाना 17.55 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 21.05 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी. यात्रा के दौरान ट्रेन दादर, ठाणे, लोनावला और शिवाजी नगर ठहरेगी. इसमें दो एसी चेयर कार और 12 सेकंड सीटिंग कोच होंगे.

वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – Chennai इगमोर सुपरफास्ट, हफ्ते में 3 दिन चलेगी. 1 दिसंबर 2021 से ट्रेन नंबर 22157 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 22.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन 22.15 बजे चेन्नई इगमोर पहुंचेगी.

इसी तरह, 4 दिसंबर 2021 से ट्रेन नंबर 22158 चेन्नई इगमोर से हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को 6.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 5.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी. इस ट्रेन में एक एसी-2 टियर, चार एसी-3 टियर, 8 स्लिपर क्लास और 4 सेकंड सीटिंग कोच होंगे.