Indian railways ने कमाई (Earning) बढ़ाने का नया फॉर्मूला निकाला है. इसे जल्द किया जाएगा. नए फॉर्मूला के तहत अगर आपको आधा वैगन (Wagon) या डिब्बा बुक करना तो यह भी सम्भव हो सकेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Rail Minister Piyush goyal) का रेलवे अधिकारियों को निर्देश है कि माल ढुलाई की कमाई बढ़ाने के लिए पूरा स्ट्रक्चर फ्लेक्सिबल बनाया जाए. बहुत जल्द कस्टमर अपनी जरूरत के हिसाब से पूरी एक मालगाड़ी से लेकर एक-एक वैगन या फिर आधा वैगन तक बुक कर सकते हैं.

क्या है लक्ष्य

इस नए फॉर्मूले के जरिये रेलवे उस Freight ट्रैफिक को भी अपनी ओर खींचना चाहता है जो वक़्त के साथ रेलवे से छिटक कर रोड की तरफ मुड़ गया है यानि  माल ढुलाई ट्रक-रोड ट्रांसपोर्ट के जरिये हो रही है.

किसको होगा फायदा

नए फॉर्मूले से रेलवे को नए कैटेगरी के कस्टमर मिलने की बड़ी उम्मीद है, जिससे आने वाले वक्त में रेलवे की कमाई भी बढ़ेगी.

Zee Business Live TV

ये हैं कैटेगरी

> ई कॉमर्स ट्रैफिक - अमजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई कॉमर्स प्लेयर रेलवे का रुख कर सकते हैं

> ऑटो सेक्टर - मारुति, बजाज जैसे दिग्गज ऑटो कंपनियां रेलवे को ऑटो कर या बाइक शिपमेंट के लिए अपना सकती हैं

> टेक्सटाइल - लुधियाना, यूपी के टेक्सटाइल उद्योग को भी फ्रेट मूवमेंट में मिलेगा फायदा

> शार्ट डिस्टेंस के लिए कंस्ट्रक्शन मैटेरियल - सीमेंट वगैरह को शार्ट डिस्टेंस के लिए भेजने के लिए रेलवे किफायती होगा

इससे पहले रेलवे ने 100 किमी तक के माल ढुलाई के लिए कन्सेशन देने की योजना तैयार की है. कन्सेशन देने की समय अवधि को भी बढ़ाया जाएगा. रेलवे मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे को छूट दी कि 30 जून 2021 के बाद सीमित दूरी की माल ढुलाई पर फ्रेट कन्सेशन दे सकता है.