Indian railways पहली बार रेलयात्रियों के लिए ऐप आधारित बैग्स ऑन व्हील्स सेवा शुरू कर रहा है. इसके तहत यात्री के घर से उसके कोच तक सामान लाने/पहुंचाने वाली एक सुगम सेवा उपलब्‍ध होगी.देशभर में इस सुविधा को सबसे पहले अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर 23 से 26 जनवरी के बीच शुरू करने की योजना है. इसके बाद बेंगलुरु और नागपुर में शुरुआत होगी. पूर्वी भारत में पटना पहला जंक्शन है, जहां से यह सेवा शुरू होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल ने इस नई सुविधा को मंजूरी दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दानापुर मंडल से इसे शुरू करने की जिम्मेदारी एजेंसी बुक एंड बैगेज्स डॉट कॉम को मिली है. फरवरी के अंतिम हफ्ते तक पटना में इसकी शुरुआत होगी.

Luggage Booking

यात्रियों को एजेंसी के ऐप और वेबसाइट पर बुकिंग का विकल्प होगा. ऐप एंड्रायड मोबाइल में डाउनलोड़ करना होगा. बैग के साइज, वजन और दूसरी जानकारी देनी होगी. इसके अनुसार फीस लगेगी. फीस स्टेशन से दूरी और वजन के हिसाब से तय होगी. सबसे ज्‍यादा दूरी 50 किलोमीटर और सबसे कम रेट 125 रुपये होगा. 10 किमी की दूरी और न्यूनतम 10 किलो के बैग के एक साइड की फीस 125 रुपये होगी.

Public transport service

रेल मुसाफिरों को ज़्यादा सुविधा और कमाई बढ़ाने के मकसद से रेलवे ने यह नई पहल की है. अब घर बैठे ही लगेज/समान रेलवे स्टेशन पहुंचा या मंगा सकते हैं. नॉर्दन रेलवे ने इस सुविधा की शुरुआत की है, फिलहाल फर्म को इस सुविधा के लिए कॉन्ट्रैक्ट दे दिया है और अब जल्द ही इस सुविधा की शुरुआत होगी.

iPhone Users

बीओडब्ल्यू ऐप (एंड्रॉयड और iPhone यूजर के लिए उपलब्ध होगी) द्वारा रेलयात्री अपने सामान को अपने घर से रेलवे स्टेशन तक लाने या रेलवे स्टेशन से घर तक पहुंचाने के लिए आवेदन करेंगे. यात्री का सामान सुरक्षित तरीके से लेकर रेलयात्री के बुकिंग विवरण के मुताबिक उसके कोच/घर तक पहुंचाने का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जाएगा.

Lady Passengers

ये सुविधा रेलयात्रियों विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों के लिए ज़्यादा मददगार साबित होगी. सामान की सुपुर्दगी रेलगाड़ी के प्रस्थान से पहले होगी.

Railway income hike

इस सेवा से न केवल यात्री लाभान्वित होंगे बल्कि रेलवे को भी सालाना 50 लाख रुपये के गैर किराया राजस्व की प्राप्ति के साथ ही साथ में 1 वर्ष की अवधि के लिए 10% की हिस्सेदारी भी प्राप्त होगी. भारतीय रेलवे के यात्रियों ने अब तक पैलेस ऑन व्हील्स सेवा का आनंद उठाया है, अब वे बैग्स ऑन व्हील्स सेवा का भी आनन्द ले सकेंगे.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

Zee Business Live TV