भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए कोटा जंग्शन (Kota) से हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) के बीच चल रही त्योहारा स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाए जाने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये होगा गाड़ी का शिड्यूल

रेलवे ने गाड़ी संख्या 09809 की सेवाओं को 30.06.2020 तक बढ़ाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन कोटा जंग्शन से रात 8.20 बजे चलायी जाएगी. ये गाड़ी अगले दिन सुबह 3.15 हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09810 हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से सुबह 05.15 बजे चलायी जाएगी और कोटा जंग्शन पर ये गाड़ी दोपहर 1.15 बजे पहुंचेगी. वापसी में इस ट्रेन की सेवाओं को 01.07.2020 तक बढ़ाया गया है. देनों दिशाओं में गाड़ी कुल 91 फेरे लगाएगी.  

रेलवे ने बंद की ये सेवा

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मेंटिनेंस के काम के लिए 18 और 19.03.2020 की रात को चार घंटे तीस मिनट के लिए पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) सेवा को बंद करने की बात कही है. रेलवे के इस कदम से रेलवे की पी.आर.एस. रेलवे की 139 पूछताछ बंद रहेगी. साथ ही रिजर्वेशन, टिकट कैंसिलेशन, चार्टिंग, काउंटरों की सेवा इस दौरान पूरी तरह से बंद रहेगी. इसके अलावा इंटरनेट बुकिंग, इलेक्ट्रॉनिक डिपोजिट  रिसीट (EDR)  सेवाएं दिनांक 18/19.03.2020 की रात चार घंटे तीस मिनट के लिए दिनांक 18.03.2020 को रात्रि 11.45 बजे से दिनांक 19.03.2020 को सुबह 04.15 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगी.

 

इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया

गाड़ी संख्या 14035/36 दिल्ली सराय रोहिल्ला - पठानकोट - दिल्ली सराय रोहिल्ला को 18 से 30 मार्च 2020 के बीच कैंसिल किया गया है.

गाड़ी संख्या 14525/26 अंबाला कैंट - श्री गंगानगर - अंबाला कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस को 18 से 30 मार्च 2020 के बीच कैंसिल किया गया है.

गाड़ी संख्या 12047/48 नई दिल्ली - फिरोजपुर कैंट - नई दिल्ली बठिंडा शताब्दी एक्सप्रेस को 20 से 29 मार्च 2020 के बीच कैंसिल किया गया है.

गाड़ी संख्या 22222 हजरत निजामुद्दीन - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस को 21,24,26 और 31 मार्च को कैंसिल किया गया है.

गाड़ी संख्या 22221 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस को 20,23,27 और 30 मार्च को कैंसिल किया गया है.