भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ऐलान किया है कि रेलगाड़ी संख्या 22415/22416 विशाखापट्नम- नई दिल्ली AP एसी एक्सप्रेस की जगह गाड़ी संख्या 20805/20806 को AP एक्सप्रेस के नाम से चलाया जाएगा.
 
ये होगा ट्रेन का शिड्यूल
नई ट्रेन को भी AP एक्सप्रेस के नाम से ही चलाया जाएगा. गाड़ी संख्या 20806 को 25.01.2020 को नई दिल्ली से रात 8.15 बजे  विशाखापट्नम के लिए चलाया जाएगा. वहीं गाड़ी संख्या 20805 को 23.01.2020 से विशाखापट्नम से रात 10.00 बजे  नई दिल्ली के लिए चलाया जाएगा.
 
 
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
ये नई AP एक्सप्रेस दुव्वाडा, अनकापल्ली, सामलकोट, राजमंडी, ताडेल्लिगुडेम, एलुरू, विजयवाडा, खम्मम, वरंगल, पेडुपल्ली, रामगुंडम, सिरपुर, कागजनगर, बल्लहारशाह, चन्द्रपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी, ग्वालियर और आगरा स्टेशनों पर रुकेगी.