भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जोन पश्चिम रेलवे (WR) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बांद्रा टर्मिनस से भुज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस रूट पर यात्रियों की मांग अधिक थी. ऐसे में इस विशेष ट्रेन के चलाए जाने से कई यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम रेलवे (WR) ने बांद्रा टर्मिनस से भुज के लिए स्पेशल ट्रेन 28/1/2020 को और 29/1/2020 को भुज से बांद्रा टर्मिनस के लिए विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन का किराया नियमित ट्रेनों की तुलना में अधिक होगा.

ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल

ट्रेन संख्या 09089 को बांद्रा टर्मिनल से भुज के लिए 28 जनवरी मंगलवार को रात 23.45 बजे चलेगी. ये ट्रेन अगले दिन दोपहर 3.20 बजे भुज पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09090 भुज से बांद्रा के लिए 29 जनवरी बुधवार को शाम 6.30 बजे चलाई जाएगी. अगले दिन सुबह 10.20 बजे ये ट्रेन बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

दोनों दिशाओं में चलने पर रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

बांद्रा टर्मिनस से भुज के बीच चलाई जा रही ये स्पेशल ट्रेन रास्ते में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, वीरमगाम, ध्रांगध्रा, समाखियाली, भचाऊ और गांधीधाम रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 2AC, 3AC, स्लीपर और जनरल क्लास के डिब्बे लगाए गए हैं.

शुरू हुई टिकट की बुकिंग

इस ट्रेन में कन्फर्म सीट के लिए टिकटों की बुकिंग को 25 जनवरी से शुरू कर दिया गया है. इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग रेलवे की सभी वेबसाइट और IRCTC की ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए की जा सकती है. वहीं दोनों जगहों से ही इस ट्रेन की टिकट कैंसिल भी कराई जा सकती है. टिकट बुकिंग के लिए रेलवे के सामान्य नियम ही लागू होंगे.